19 January 2026
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा से रही है. कम कीमत, लो-मेंटनेंस और बेहतर माइलेज के चलते इस सेग्मेंट को खूब पसंद किया जाता है.
Photo: Ashwin Satyadev/ITG
एंट्री लेवल के अलावा एडवांस फीचर्स के शौकीन, प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट की कारों में दिचलस्पी रखते हैं. हालांकि इस सेग्मेंट में बहुत ज्यादा ऑप्शन नहीं हैं.
Photo: Marutisuzuki.com
लेकिन मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार Baleno को खूब पसंद किया जाता है. पहली बार अक्टूबर 2015 में इस कार को लॉन्च किया गया था.
Photo: Marutisuzuki.com
तकरीबन 10 सालों से ये कार बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. अब तक इसे कई बार अपडेट किया गया है, और आज भी इसका क्रेज बरकरार है.
Photo: Marutisuzuki.com
बीते दिसंबर में ये देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है. इस कार की बिक्री में अचानक से 143% की ग्रोथ देखने को मिली है.
Photo: Marutisuzuki.com
कंपनी ने दिसंबर में इसके कुल 22,108 यूनिट की बिक्री की है. जो दिसंबर 2024 में बेचे गए कुल 9,112 यूनिट के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा है.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति बलेनो का लुक और डिज़ाइन में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें प्रीमियम कैबिन, डुअल-टोन इंटीरियर और स्मार्ट लुक मिलता है.
Photo: Marutisuzuki.com
इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 88.5 बीएचपी की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Photo: Marutisuzuki.com
ये कार सीएनजी वेरिएंट में आती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 22 किमी प्रतिलीटर और CNG वेरिएंट 30 किमी प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देता है.
Photo: Marutisuzuki.com
कुल 9 वेरिएंट में आने वाली इस कार में 318 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसके सभी वेरिएंट्स में अब बतौर स्टैण्डर्ड 6 एयरबैग्स दिए जाते हैं.
Photo: Marutisuzuki.com
बलेनो में क्रूज़ कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, स्मार्ट टेक्नोलॉजी और डेटा कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Photo: Marutisuzuki.com
भारत न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) क्रैश टेस्ट में बलेनो को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
Photo: bncap.in
Maruti Baleno की शुरुआती कीमत महज 5.99 लाख रुपये है. वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 7.70 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आता है.
Photo: Marutisuzuki.com