10 साल पहले लॉन्च... अचानक 5.99 लाख की कार पर टूट पड़े लोग! 143% बढ़ी सेल्स

19 January 2026

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा से रही है. कम कीमत, लो-मेंटनेंस और बेहतर माइलेज के चलते इस सेग्मेंट को खूब पसंद किया जाता है.

हैचबैक कारों की डिमांड

Photo: Ashwin Satyadev/ITG

एंट्री लेवल के अलावा एडवांस फीचर्स के शौकीन, प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट की कारों में दिचलस्पी रखते हैं. हालांकि इस सेग्मेंट में बहुत ज्यादा ऑप्शन नहीं हैं.

प्रीमियम हैचबैक 

Photo: Marutisuzuki.com

लेकिन मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार Baleno को खूब पसंद किया जाता है. पहली बार अक्टूबर 2015 में इस कार को लॉन्च किया गया था.

प्रीमियम हैचबैक 

Photo: Marutisuzuki.com

तकरीबन 10 सालों से ये कार बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. अब तक इसे कई बार अपडेट किया गया है, और आज भी इसका क्रेज बरकरार है.

10 साल पहले हुई लॉन्च

Photo: Marutisuzuki.com

बीते दिसंबर में ये देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है. इस कार की बिक्री में अचानक से 143% की ग्रोथ देखने को मिली है.

143% की शानदार ग्रोथ

Photo: Marutisuzuki.com

कंपनी ने दिसंबर में इसके कुल 22,108 यूनिट की बिक्री की है. जो दिसंबर 2024 में बेचे गए कुल 9,112 यूनिट के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा है.

दोगुनी सेल्स

Photo: Marutisuzuki.com

मारुति बलेनो का लुक और डिज़ाइन में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें प्रीमियम कैबिन, डुअल-टोन इंटीरियर और स्मार्ट लुक मिलता है.

कैसी है कार

Photo: Marutisuzuki.com

इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 88.5 बीएचपी की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

इंजन 

Photo: Marutisuzuki.com

ये कार सीएनजी वेरिएंट में आती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 22 किमी प्रतिलीटर और CNG वेरिएंट 30 किमी प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देता है.

जबरदस्त माइलेज

Photo: Marutisuzuki.com

कुल 9 वेरिएंट में आने वाली इस कार में 318 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसके सभी वेरिएंट्स में अब बतौर स्टैण्डर्ड 6 एयरबैग्स दिए जाते हैं.

6 एयरबैग

Photo: Marutisuzuki.com

बलेनो में क्रूज़ कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, स्मार्ट टेक्नोलॉजी और डेटा कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo: Marutisuzuki.com

भारत न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) क्रैश टेस्ट में बलेनो को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

4 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Photo: bncap.in

Maruti Baleno की शुरुआती कीमत महज 5.99 लाख रुपये है. वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 7.70 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आता है.

कीमत और वेरिएंट

Photo: Marutisuzuki.com

Read Next