5.99 लाख कीमत... 30KM माइलेज, जमकर बिकी ये कार, बिक्री 20 लाख पार

29 October 2025

BY: Aaj Tak Auto

ये सच है कि पिछले कुछ सालों में इंडियन मार्केट में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) की डिमांड तेजी से बढ़ी है. लेकिन अभी कुछ हैचबैक कारें हैं जिनका दबदबा कायम है.

SUV की बढ़ी डिमांड

Video: ITG

इन्हीं में से एक कार है Maruti Baleno, अपने स्पोर्टी लुक और हाई-टेक फीचर्स के लिए मशहूर बलेनो को पहली बार अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था.

Baleno का दबदबा कायम

Photo: globalsuzuki.com

एक दशक बाद भी यह कार प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की बेंचमार्क बनी हुई है. पिछले दस वर्षों में बलेनो ने 20 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.

Baleno के 10 साल

Photo: globalsuzuki.com

जिसमें 16.98 लाख यूनिट्स घरेलू बाज़ार में और करीब 3.97 लाख यूनिट्स एक्सपोर्ट के तौर पर शामिल हैं. यह आंकड़ा खुद बताता है कि ये कार कितनी लोकप्रिय है.

घरेलू बाजार में बिक्री...

Photo: globalsuzuki.com

लॉन्च के शुरुआती वर्षों में ही बलेनो ने ग्राहकों का दिल जीत लिया था. अपने स्पोर्टी डिजाइन, आरामदायक केबिन और परफॉर्मेंस के दम पर यह कार नेक्सा शोरूम की स्टार प्रोडक्ट बन गई. 

 नेक्सा शोरूम की स्टार प्रोडक्ट

Photo: globalsuzuki.com

वित्त वर्ष 2019 बलेनो के लिए गोल्डेन पीरियड साबित हुआ. जब कंपनी ने 2,12,330 यूनिट्स बेचीं. उस साल मारुति की कुल बिक्री में बलेनो की हिस्सेदारी 16% थी.

Baleno का गोल्डन पीरियड

Photo: globalsuzuki.com

मार्च 2020 में जब मारुति ने अपने डीज़ल इंजन मॉडल्स को अलविदा कहा, तो इसका असर बलेनो की बिक्री पर साफ दिखा. 

डीजल बंद होते ही गिरी बिक्री

Photo: globalsuzuki.com

लगातार 3 सालों तक इसकी बिक्री गिरी. वित्त वर्ष 21-22 में यह संख्या घटकर 1,48,187 यूनिट्स रह गई. बाजार में SUV की बढ़ती लोकप्रियता ने इसकी रफ्तार कुछ धीमी कर दी थी.

SUV ने भी किया इम्पैक्ट

Photo: globalsuzuki.com

लेकिन फरवरी 2022 में लॉन्च हुई सेकेंड जेनरेशन बलेनो ने फिर कमाल किया. और FY2023 में बलेनो की बिक्री 37 प्रतिशत बढ़कर 2,02,901 यूनिट्स पर पहुंची. 

Baleno ने की फिर वापसी

Photo: globalsuzuki.com

यह दूसरी बार था जब इस मॉडल ने 2 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया. हालांकि इसके बाद फिर से हल्की गिरावट देखी गई.

दूसरी बार 2 लाख पार

Photo: globalsuzuki.com

Maruti Baleno की कीमत  5.99 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 9.10 लाख रुपये तक जाती है. इसके सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.70 लाख रुपये है.

इतनी है कीमत

Photo: globalsuzuki.com

कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. जो 88.5 बीएचपी की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

पावर और परफॉर्मेंस

Photo: globalsuzuki.com

हाइटेक फीचर्स से लैस इस कार का पेट्रोल वेरिएंट  22.35 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट तकरीबन 30 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

माइलेज

Photo: globalsuzuki.com

सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, हिल-होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स शामिल हैं. 

सेफ्टी फीचर्स

Photo: globalsuzuki.com