3.70 लाख कीमत... 33KM माइलेज! 47 लाख लोगों ने खरीदी ये कार

6 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में किफायती और बेहतर माइलेज देने वाली छोटी कारों की डिमांड हमेशा से रही है. इस मामले में मारुति की कारें सबसे बेहतर मानी जाती हैं.

इन कारों की डिमांड

Video: ITG

अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है. कंपनी ने पिछले 43 सालों में देश में कुल 3 करोड़ कारों की बिक्री दर्ज की है.

मारुति का नया कीर्तिमान

Photo: Globalsuzuki.com

हम बात कर रहे हैं, मारुति ऑल्टो की. मारुति 800 के फेज़ आउट होने के बाद ऑल्टो ने देश में सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है.

Maruti Alto K10

Photo: Marutisuzuki.com

Maruti Alto को पहली बार सितंबर 2000 में लॉन्च किया गया था. पिछले 25 सालों में इस कार के 47 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है.

बिक गईं 47 लाख कारें

Photo: Globalsuzuki.com

फरवरी 2008 आते-आते कंपनी ने इस कार के 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था. 

8 साल में 10 लाख कारें

Photo: Globalsuzuki.com

बता दें कि, मारुति 800 और ओमनी के बाद 10 लाख का आंकड़ा छूने वाली ये मारुति की तीसरी कार थी. 

मारुति 800 के बाद तीसरी कार

Photo: Globalsuzuki.com

हालांकि, शुरुआत में ये कार 796 सीसी और 1.0 लीटर यानी दो इंजन ऑप्शन के साथ आती थी. लेकिन 2023 में कंपनी ने Alto 800 को डिस्कंटीन्यू कर दिया.

पहले दो इंजन ऑप्शन

Photo: Globalsuzuki.com

अब ये कार केवल 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ Alto K10 के रूप में बिक्री के लिए उपलब्ध है. जिसकी शुरुआती कीमत 3.70 लाख रुपये है.

इतनी है कीमत

Photo: Marutisuzuki.com

22 सितंबर 2025 को लागू हुए जीएसटी 2.0 के पहले तक ये देश की सबसे सस्ती कार थी. लेकिन अब मारुति एस-प्रेसो (3.50 लाख रुपये) सबसे सस्ती कार हो गई है. 

अब नहीं रही सबसे सस्ती कार

Photo: Marutisuzuki.com

Alto K10 में कंपनी ने 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. जो 65.71 बीएचपी की पावर और 89 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.

इंजन और परफॉर्मेंस

Photo: Marutisuzuki.com

ये इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. और ये कार सीएनजी वेरिएंट में भी आती है.

ट्रांसमिशन ऑप्शन

Photo: Marutisuzuki.com

कंपनी का दावा है कि, इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.39 किमी प्रतिलीटर और CNG वेरिएंट 33.85 किमी प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देता है.

शानदार है माइलेज

Photo: Marutisuzuki.com

हाल ही में कंपनी ने इस कार में सेफ्टी अपडेट्स दिए हैं. जिसके बाद मारुति ऑल्टो में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग शामिल कर दिया गया है.  

6 एयरबैग से हुई लैस

Photo: Marutisuzuki.com

कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते आज भी ये कार लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.

बेहद लोकप्रिय है कार

Photo: Marutisuzuki.com