8 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने प्रीमियम SUV लाइनअप को एक नया और तगड़ा अपडेट देने की तैयारी कर रहा है.
Photo: auto.mahindra.com
कंपनी अपनी नई आने वाली एसयूवी XUV 7XO का ग्लोबल प्रीमियर करने जा रही है. इसे आगामी 5 जनवरी 2026 को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा.
Photo: auto.mahindra.com
महिंद्रा ने अपनी इस नई एसयूवी का टीजर भी जारी किया है. जिसमें इस एसयूवी के लुक और डिज़ाइन के बारे में काफी कुछ पता चलता है.
Photo: auto.mahindra.com
महिंद्रा की नई अल्फान्यूमेरिक रणनीति के तहत ही XUV700 का नाम बदलकर XUV 7XO कर दिया गया है. इससे पहले XUV300 को XUV 3XO में बदला गया था.
Photo: auto.mahindra.com
XUV 7XO को कई बार कैमोफ्लाज टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे संकेत मिलता है कि यह मॉडल मौजूदा XUV700 की तुलना में बड़े बदलाव लेकर आएगी.
Photo: Instagram/madautotech
महिंद्रा ने हाल ही में XEV 9S इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की है, और माना जा रहा है कि XUV 7XO भी उससे कई डिजाइन एलिमेंट शेयर किए जा सकते हैं.
Photo: auto.mahindra.com
उम्मीद है कि SUV के फ्रंट में नया फेस, ज्यादा मस्कुलर डिज़ाइन दिया जाएगा. इसमें रीडिज़ाइन ग्रिल, स्लिम LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और नया फ्रंट बंपर शामिल होंगे.
Photo: auto.mahindra.com
फ्रेश अलॉय-व्हील डिजाइन और रिफ्रेश्ड टेल-लैंप सिग्नेचर इसके सिल्हूट को और अधिक डायनामिक लुक देंगे.
Photo: auto.mahindra.com
बताया जा रहा है कि 7XO में XEV 9S जैसा ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड सेटअप दिया जाएगा जो पूरे इंटीरियर का सेंट्रल-प्वाइंट बनेगा.
Photo: auto.mahindra.com
इसके साथ हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम, बेहतर एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो-डिमिंग IRVM और अपग्रेडेड अपहोल्स्ट्री इन-केबिन लक्ज़री को एक नया लेवल देंगे.
Photo: auto.mahindra.com
इसमें 2.0-लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर mHawk टर्बो-डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है.
Photo: auto.mahindra.com
दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध रहेंगे और कुछ डीजल वेरिएंट्स में AWD का विकल्प भी जारी रहने की संभावना है.
Photo: auto.mahindra.com