12 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
महिंद्रा अपनी मशहूर एसयूवी एक्सयूवी 700 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने जा रही है. इसे XUV 7XO नाम दिया गया है.
Photo; Mahindraelectricsuv.com
आने वाली XUV 7XO का पहला कदम यानी प्री-बुकिंग की तारीख तय हो चुकी है. इसे 15 दिसंबर दोपहर 12 बजे से बुक किया जा सकेगा.
Video: Insta/@mahindra_auto
महिंद्रा एंड महिंद्रा 5 जनवरी 2026 को XUV 7XO को भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है. उसी वक्त इसकी कीमतों का भी ऐलान होगा.
Photo: auto.mahindra.com
इसमें 2.0 लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk टर्बो-डीजल इंजन शामिल होंगे.
Photo: auto.mahindra.com
पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी की पावर और 380 Nm का टॉर्क देगा. वहीं डीज़ल इंजन 182 बीएचपी की पावर और 450 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा.
Photo: auto.mahindra.com
दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलेंगे.
Photo: auto.mahindra.com
XUV7OO की तरह फ्रंट-व्हील-ड्राइव लेआउट रहने की उम्मीद है, जबकि डीज़ल वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव विकल्प भी मिल सकता है.
Photo: auto.mahindra.com
हाल ही में इसका एक टीजर वीडियो जारी किया गया है. जिसके अनुसार XUV 7XO में नए टेललैंप्स और हेडलैंप्स होंगे, जो हाल ही में लॉन्च हुई XEV 9S के लुक से प्रेरित होंगे.
Photo: auto.mahindra.com
इसमें नए डिजाइन का रेडिएटर ग्रिल, फ्रंट बंपर, लोअर एयर डैम, रियर बंपर और स्कफ प्लेट दिया जाएगा.
Photo: auto.mahindra.com
इसके अलावा नए अलॉय व्हील्स, ब्लैक्ड-आउट रूफ और XUV 7XO बैजिंग इसकी स्टाइलिंग को और खास बना सकते हैं.
Photo: auto.mahindra.com
XUV 7XO में इलेक्ट्रिक बॉस मोड स्विचेज, लाइटिंग इफेक्ट्स के साथ पैनोरमिक सनरूफ, रियर ट्रे टेबल्स, मेमोरी फंक्शन वाली ड्राइवर सीट दी जा सकती है.
Photo: auto.mahindra.com
इसके अलावा इसमें नया ADAS पैकेज शामिल किया जा सकता है. जो इसे बाजार में दूसरों के मुकाबले बेहतर बनाने में मदद करेंगे.
Photo: auto.mahindra.com