'बेबी' Scorpio की कर लीजिए तैयारी! जल्द होगी लॉन्च, टेस्टिंग शुरू

26 December 2026

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा एक बार फिर SUV बाजार में हलचल मचाने की तैयारी में है. कंपनी मिड-साइज SUV सेगमेंट में बिल्कुल नया मॉडल लेकर आ रही है.

मिड-साइज SUV

Photo: Screengrab

Vision S नाम की यह SUV, जिसे इसी साल एक कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया था, अब भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गई है. 

Vision S की टेस्टिंग शुरू

Photo: Screengrab

महिंद्रा Vision S की नई स्पाई तस्वीरों ने यह लगभग तय कर दिया है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन एक मिनी स्कॉर्पियो N के रूप में सामने आएगा. 

स्पाई शॉट्स ने खोले बड़े राज

Photo: Screengrab

Vision S को बतौर कॉन्सेप्ट 15 अगस्त को दुनिया के सामने पेश किया गया था. यह महिंद्रा के उन 4 नए प्रोडक्ट्स में से एक है, जिन्हें कंपनी आने वाले समय में लॉन्च करेगी.

4 नए प्रोडक्ट्स में से एक

Photo: Screengrab

माना जा रहा है कि इसे कॉम्पैक्ट और सब-कॉम्पैक्ट दोनों अवतारों में उतारा जा सकता है. सबसे बड़ा बदलाव इसके प्लेटफॉर्म में देखने को मिल सकता है. 

कई साइज में इस्तेमाल

Photo: Screengrab

जहां यह बॉडी-ऑन-फ्रेम डिजाइन से मोनोकॉक लेआउट की ओर बढ़ेगी, लेकिन इसके साथ ही इसका आइकॉनिक नाम और पहचान बरकरार रखा जाएगा.

बरकरार रहेगा नाम

Photo: Screengrab

इसका ऊँचा स्टांस इसके ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटी को दर्शाता है, जिसमें दरवाज़ों के नीचे और व्हील आर्च पर मोटी क्लैडिंग दी गई है.

लुक है शानदार

Photo: Screengrab

19 इंच के व्हील पर खड़ी इस एसयूवी के पीछे रेड कैलिपर्स दिए गए हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं.

रियर प्रोफाइल

Photo: Screengrab

Vision S के साथ महिंद्रा Vision T, Vision SXT और Vision X पर भी काम कर रही है. 

नई Vision सीरीज की तैयारी

Photo: Screengrab

इन कॉन्सेप्ट्स से क्रमशः नेक्स्ट जेन थार, थार पिकअप ट्रक और XUV3XO जैसे मॉडल्स तैयार किए जाएंगे.

आएंगे ये मॉडल्स

Photo: Screengrab

साफ है कि महिंद्रा अपनी Vision सीरीज के जरिए भविष्य की SUV लाइनअप को मजबूत करने और भारतीय बाजार में अपनी पकड़ और गहरी करने की तैयारी में है.

मजबूत होगा SUV लाइनअप

Photo: Screengrab