17 November 2025
BY: Aaj Tak Auto
बाज़ार में शिकायतें तो अक्सर सुर्खियाँ बनती हैं, लेकिन महाराष्ट्र में एक Thar मालिक ने जिस अनोखे अंदाज़ में अपना विरोध दर्ज कराया, उसने पूरे देश का ध्यान खींच लिया है.
Video: ITG
दरअसल, सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें गधों द्वारा महिंद्रा थार रॉक्स एसयूवी को खींचा जा रहा है.
Photo: Screengrab
रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के एक कार मालिक ने अपनी नई Thar Roxx में लगातार शिकायतें आने और डीलरशिप की लापरवाही से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया है.
Photo: Screengrab
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इंडियन जेम्स द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में यह शख्स अपनी थार को दो गधों से बंधवाकर सर्विस स्टेशन तक खिंचवाते हुए नजर आता है.
Video: X/@Pune_First
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कार मालिक अपने समर्थकों के साथ थार के बगल में चलता दिखाई दे रहा है. जबकि दो गधे धीरे-धीरे SUV को आगे खींचते हैं.
Photo: Screengrab
गाड़ी के बोनट पर एक बड़ा पोस्टर लगा हुआ है. जिस पर मराठी में लिखा संदेश साफ तौर पर कार मालिक की नाराजगी बयान करता है.
Photo: Screengrab
पोस्टर पर लिखा है कि, "सह्याद्री मोटर्स गधा है. सह्याद्री मोटर्स खराब गाड़ियाँ देकर ग्राहकों को ठग रहा है."
Photo: Screengrab
ग्राहक का दावा है कि उसने अपनी नई खरीदी हुई थार में आ रही दिक्कतों की कई बार शिकायत की, लेकिन डीलरशिप ने उसकी बात को नज़रअंदाज़ कर दिया.
Photo: Screengrab
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और अपने अनोखे विरोध प्रदर्शन की वजह से यूज़र्स से खूब प्रतिक्रियाएं बटोर रहा है.
Photo: Screengrab
एक यूज़र ने चुटकी लेते हुए लिखा, “अगर महिंद्रा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाएगी, तो मेरे गधे निभा देंगे.”
Photo: Screengrab