9 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने GST स्लैब में बदलाव के बाद अपने वाहनों की कीमत में बड़ी कटौती का ऐलान किया है.
Photo: auto.mahindra.com
बीते दिनों केंद्र सरकार ने ऐलान किया कि, छोटे पैसेंजर व्हीकल पर 28% जीएसटी के बजाय केवल 18% जीएसटी ही लगेगी. ये नया नियम 22 सितंबर से लागू होगा.
Photo: PTI
लेकिन महिंद्रा ने घोषणा की है कि, वो 22 सितंबर से पहले ही अपने वाहनों की खरीद पर जीएसटी छूट का लाभ देगी. ये प्राइस कट देश भर में डीलरशिप पर लागू है.
Photo: auto.mahindra.com
महिंद्रा का कहना है कि, पहले Thar Roxx पर जीएसटी और सेस मिलकार 48% टैक्स लगता था. लेकिन नए नियम के अनुसार अब इस पर केवल 40% टैक्स लग रहा है.
Video: Insta/@mahindrathar
कंपनी ने अपनी मशहूर Thar Roxx की कीमतों में भी भारी कटौती की है. तो आइये देखें 5-डोर थार के किस वेरिएंट पर कितनी कटौती की गई है. और आपके बजट में कौन सा मॉडल बेस्ट है.
Photo: auto.mahindra.com
महिंद्रा थार रॉक्स के एंट्री लेवल बेस वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है. 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन वाले इस वेरिएंट में 81,200 रुपये की कटौती की गई है.
Photo: Insta/@mahindrathar
थार रॉक्स के MX3 वेरिएंट की शुरुआती कीमत 15.29 लाख रुपये है. इसकी कीमत में कंपनी ने 1,01,100 रुपये की कटौती का ऐलान किया है.
Video: Insta/@mahindrathar
थार रॉक्स AX3L वेरिएंट में 2.1 लीटर डीजल इंजन मिलता है. इसकी कीमत 17.29 लाख रुपये से शुरू होती है. इस वेरिएंट में 98,300 रुपये की कटौती की गई है.
Photo: auto.mahindra.com
MX5 थार रॉक्स का बेस्ट सेलिंग वेरिएंट है. इसकी शुरुआती कीमत 16.70 लाख रुपये है. इसमें कंपनी ने 1,10,200 रुपये की कटौती की है.
Photo: auto.mahindra.com
5-डोर थार रॉक्स के AX5 L वेरिएंट की शुरुआती कीमत 19.29 लाख रुपये है. 2.1 लीटर डीजल इंजन वाली इस एसयूवी की कीमत में 1,21,600 रुपये की कटौती की गई है.
Photo: auto.mahindra.com
कंपनी ने सबसे ज्यादा कटौती AX7L वेरिएंट में की है. इसकी शुरुआती कीमत 19.79 लाख रुपये है. इस वेरिएंट के दाम 1,32,900 रुपये तक कम हो गए हैं.
Photo: auto.mahindra.com
यहां पर सभी वेरिएंट की कीमत मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्स-शोरूम दिए गए हैं. एक्चुअल प्राइसिंग के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क जरूर करें.
Photo: auto.mahindra.com