बस इतने में मिल रही है THAR Roxx! जीएसटी छूट के बाद कीमतों में बंपर कटौती

9 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने GST स्लैब में बदलाव के बाद अपने वाहनों की कीमत में बड़ी कटौती का ऐलान किया है.

Mahindra का ऐलान

Photo: auto.mahindra.com

बीते दिनों केंद्र सरकार ने ऐलान किया कि, छोटे पैसेंजर व्हीकल पर 28% जीएसटी के बजाय केवल 18% जीएसटी ही लगेगी. ये नया नियम 22 सितंबर से लागू होगा.

नया GST स्लैब

Photo: PTI

लेकिन महिंद्रा ने घोषणा की है कि, वो 22 सितंबर से पहले ही अपने वाहनों की खरीद पर जीएसटी छूट का लाभ देगी. ये प्राइस कट देश भर में डीलरशिप पर लागू है.

22 से पहले ही मिल रही छूट

Photo: auto.mahindra.com

महिंद्रा का कहना है कि, पहले Thar Roxx पर जीएसटी और सेस मिलकार 48% टैक्स लगता था. लेकिन नए नियम के अनुसार अब इस पर केवल 40% टैक्स लग रहा है.

Thar Roxx पर 40% जीएसटी

Video: Insta/@mahindrathar

कंपनी ने अपनी मशहूर Thar Roxx की कीमतों में भी भारी कटौती की है. तो आइये देखें 5-डोर थार के किस वेरिएंट पर कितनी कटौती की गई है. और आपके बजट में कौन सा मॉडल बेस्ट है.

Thar Roxx के घटे दाम

Photo: auto.mahindra.com

महिंद्रा थार रॉक्स के एंट्री लेवल बेस वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है. 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन वाले इस वेरिएंट में 81,200 रुपये की कटौती की गई है.

कटौती: 81,200 रुपये

Photo: Insta/@mahindrathar

Thar Roxx MX1 

थार रॉक्स के MX3 वेरिएंट की शुरुआती कीमत 15.29 लाख रुपये है. इसकी कीमत में कंपनी ने 1,01,100 रुपये की कटौती का ऐलान किया है.

कटौती: 1,01,100 रुपये

Video: Insta/@mahindrathar

Thar Roxx MX3 

थार रॉक्स AX3L वेरिएंट में 2.1 लीटर डीजल इंजन मिलता है. इसकी कीमत 17.29 लाख रुपये से शुरू होती है. इस वेरिएंट में 98,300 रुपये की कटौती की गई है.

कटौती: 98,300 रुपये

Thar Roxx AX3L 

Photo: auto.mahindra.com

MX5 थार रॉक्स का बेस्ट सेलिंग वेरिएंट है. इसकी शुरुआती कीमत 16.70 लाख रुपये है. इसमें कंपनी ने 1,10,200 रुपये की कटौती की है.

कटौती: 1,10,200 रुपये

Thar Roxx MX5 

Photo: auto.mahindra.com

5-डोर थार रॉक्स के AX5 L वेरिएंट की शुरुआती कीमत 19.29 लाख रुपये है. 2.1 लीटर डीजल इंजन वाली इस एसयूवी की कीमत में 1,21,600 रुपये की कटौती की गई है.

कटौती: 1,21,600 रुपये

Thar Roxx AX5 L  

Photo: auto.mahindra.com

कंपनी ने सबसे ज्यादा कटौती AX7L वेरिएंट में की है. इसकी शुरुआती कीमत 19.79 लाख रुपये है. इस वेरिएंट के दाम 1,32,900 रुपये तक कम हो गए हैं.

कटौती: 1,32,900

Thar Roxx AX7L 

Photo: auto.mahindra.com

यहां पर सभी वेरिएंट की कीमत मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्स-शोरूम दिए गए हैं. एक्चुअल प्राइसिंग के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क जरूर करें.

डिस्क्लेमर

Photo: auto.mahindra.com