'क्या सुपरपावर देती है THAR ...!', 65 साल के बुजुर्ग ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई SUV

18 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

नागालैंड के दीमापुर रेलवे स्टेशन के पास एक ऐसा वाकया सामने आया, जिसने एक बार फिर से थार मालिकों की ड्राइविंग और बिहैवियर पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

हैरान करने वाला मामला

Photo: Pexels

रात के समय हुई इस अजीब घटना में एक महिंद्रा थार सीधे रेलवे ट्रैक पर जा पहुंची और वहीं फंस गई.

रेलवे ट्रैक पर THAR

Photo: Insta/@pujabebnath

मौके पर मौजूद लोगों ने इस वाकये को कैमरे में कैद कर लिया और अब यह छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहा है वीडियो

Photo: Screengrab

द मोरुंग एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह थार स्टेशन के MXN साइड से रेलवे ट्रैक पर चढ़ी और दीमापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एरिया की ओर बढ़ने लगी. 

कैसे रेलवे ट्रैक पर पहुंची थार

Photo: Insta/@pujabebnath

हालांकि, आगे बढ़ने से पहले ही यह एसयूवी बर्मा कैंप साइड के पुराने फ्लाईओवर के पास लाइन नंबर 1 पर फंस गई. 

कैसे रेलवे ट्रैक पर पहुंची थार

Photo: Screengrab

वाहन चला रहे व्यक्ति की पहचान 65 वर्षीय थेफुनीतुओ के रूप में हुई है. सूचना पाकर मौके पर पुलिसकर्मी भी पहुंचे.

65 साल का चालक

Photo: Screengrab

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ड्राइवर ने सेफ्टी स्टैंडर्ड का उल्लंघन करते हुए रेलवे ट्रैक पर वाहन चलाया, जो किसी भी समय गंभीर दुर्घटना में बदल सकता था. 

टला बड़ा हादसा 

Photo: Insta/@pujabebnath

अगर उसी वक्त कोई ट्रेन आ जाती, तो इसके नतीजे बेहद भयावह हो सकते थे. बाद में थार को सुरक्षित तरीके से ट्रैक से हटा लिया गया.

ट्रेन आ जाती तो...

Photo: ITG

इस वीडियो ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लापरवाह ड्राइविंग और थार जैसी पावरफुल गाड़ियों के दुरुपयोग को लेकर बहस छेड़ दी है.

वीडियो ने छेड़ी बहस

Photo: Screengrab

एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए पूछा कि हर बार थार ही क्यों? इस वीडियो को पोस्ट करने वाले पूजा देबनाथ ने पोस्ट में लिखा कि, क्या थार चालक को सुपरपावर दे देती है. 

क्या थार देती है सुपरपावर?

Video: Insta/@pujabebnath