इलेक्ट्रिक में मचाई धूम! अब HYBRID अवतार में आ रही हैं महिंद्रा की ये कारें

15 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपने मौजूदा मॉडल पोर्टफोलियो में हाइब्रिड पावरट्रेन जोड़ने की योजना बना रही है.

नए पावरट्रेन की प्लानिंग

दिलचस्प बात यह है कि कंपनी अपने ICE और इलेक्ट्रिक व्हीकल दोनों के हाइब्रिडाइजेशन पर विचार कर रही है.

हाइब्रिडाइजेशन पर विचार

ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी हाइब्रिड कारों की बढ़ती डिमांड और EV की धीमी रफ्तार के चलते कंपनी अपने मौजूदा पोर्टफोलियो को हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस करना चाहती है.

क्या कहती है रिपोर्ट

बता दें कि, बीते मई में कंपनी ने कुल 2,604 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है. जिसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी केवल बॉर्न इलेक्ट्रिक (BE 6 और XEV 9e) की रही है.

BE 6 और XEV 9e की बिक्री

हालांकि उंची कीमत के बावजूद ये ये सेल्स नंबर ठीक तो है लेकिन उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं. कंपनी का टार्गेट हर महीने 5,000 यूनिट सेल्स का है.

उम्मीद के मुताबिक नहीं है बिक्री

रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अपने मौजूदा पेट्रोल वाहन को रेगुलर सीरीज-हाइब्रिड सेटअप देने पर विचार कर रही है. वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों को रेंज एक्सटेंडर हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है.

सीरीज-हाइब्रिड सेटअप

इस सेटअप में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन को एक जेनरेटर की तरह इस्तेमाल किया जाएगा जो कार की बैटरी को चार्ज करेगा और बैटरी कार में लगे इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देगी.

कैसे काम करती है ये तकनीक

ग्लोबल मार्केट में भी रेंज एक्सटेंडर पावरट्रेन का बोलबाला देखने को मिल रहा है. चीनी बाजार में कई कंपनियों ने हाइब्रिड पावरट्रेन और रेंज एक्सटेंडर मॉडलों को पेश किया है.

ग्लोबल मार्केट में भी डिमांड

ख़बर तो ये भी है कि कंपनी अपने मौजूदा XUV 3XO के हाइब्रिड वर्जन पर भी काम कर रही है. जिसमें सीरीज-पैरलल हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

XUV 3XO का हाइब्रिड वर्जन

जहां एक तरफ इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का शोर मचा हुआ है वहीं हाइब्रिड पावरट्रेन वाली कारें साइलेंटली बेहतर ग्रोथ करती नज़र आ रही हैं.

इलेक्ट्रिक का शोर, हाइब्रिड की ग्रोथ

पिछले साल देश भर में कुल 85,000 हाइब्रिड कारों की बिक्री हुई थी. जो कुल पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट की बिक्री का तकरीबन 2.1 प्रतिशत हिस्सा रहा है.

85,000 हाइब्रिड कारों की बिक्री

वहीं इस दौरान देश में कुल 90,000 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई है जो पैसेंजर सेग्मेंट की कारों की कुल बिक्री का 2.4 प्रतिशत हिस्सा रहा है.

90,000 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री

हाइब्रिड सेग्मेंट में देश भर में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर की बिक्री हुई है. 

इन हाइब्रिड कारों ज्यादा डिमांड

इस साल अप्रैल में देश भर में कुल 8,754 कारों की बिक्री हुई है. जिसमें 99% कारें मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर थीं. 

99% विटारा और हाइराइडर

हाइब्रिड कारों की डिमांड के पीछे बहुत से कारण हैं, जिनसें से सरकार द्वारा हाइब्रिड कारों के रजिस्ट्रेशन पर मिलने वाली 100% छूट सबसे प्रमुख है.

रजिस्ट्रेशन पर 100% छूट

उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड जैसे राज्यों में हाइब्रिड कारों की खरीदारी पर राज्य सरकारें वाहन के रजिस्ट्रेशन (RTO) पर पूरे सौ फीसदी की छूट दे रही हैं.

इन राज्यों में मिल रही है छूट

किसी भी वाहन के खरीदारी में आरटीओ का खर्च काफी ज्यादा होता है. जो कि आमतौर पर वाहन की कीमत का तकरीबन 10% होता है. 

RTO के खर्च में छूट, बड़ी राहत

इसे ऐसे समझें कि, यदि कार की कीमत 15 लाख रुपये है तो ग्राहक को लगभग 1.5 लाख रुपये केवल रजिस्ट्रेशन में खर्च करने होते हैं. लेकिन इन राज्यों में खरीदारी पर ये पैसे बच जाते हैं.

होती है भारी बचत

दूसरी ओर हरियाणा और राजस्थान में हाइब्रिड कारों के रजिस्ट्रेशन पर 25% की छूट मिलती है. वहीं चंडीगढ़ में ग्राहक 50% तक के छूट का लाभ उठा सकते हैं. 

इन राज्यों में भी मिलती है छूट