650KM रेंज... 20 मिनट में चार्ज! 20,000 लोगों ने खरीदी ये इलेक्ट्रिक SUV

5 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कारों XUV 9e और BE 6 को लॉन्च किया था. अब इन दोनों कारों ने बाजार में धूम मचा रखी है.

Mahindra BE 6 & XEV 9e

Photo: X/@mahindraesuvs

कंपनी ने ऐलान किया है कि, लॉन्च के बाद महज़ पाँच महीनों में कंपनी ने 20,000 यूनिट्स की बिक्री कर ली है. 

बिक गए 20,000 यूनिट

Photo: X/@mahindraesuvs

महिंद्रा ने यह भी कहा कि, इस दौरान दोनों SUVs ने पब्लिक रोड्स पर कुल 9.3 करोड़ किलोमीटर का सफर तय किया है.

9.3 करोड़ किमी का सफर

Video: X/@mahindraesuvs

XUV 9e और BE 6 की डिलीवरी आधिकारिक रूप से 20 मार्च से शुरू हुई थी. कंपनी ने शुरुआत Pack Three वेरिएंट से की थी.

मार्च में शुरू हुई थी डिलीवरी

Photo: Mahindraelectricsuv.com

सबसे ज़्यादा डिमांड XUV 9e के टॉप-स्पेक वेरिएंट की रही और हाल के महीनों में इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ी है.

इस कार की ज्यादा डिमांड

Photo: Mahindraelectricsuv.com

लॉन्च के दिन ही इन दोनों ई-SUVs ने बाजार में हलचल मचा दी थी. महिंद्रा को पहले दिन ही इन दोनों कारों के लिए 30,179 बुकिंग्स मिली थी.

लॉन्च के दिन मिली इतनी बुकिंग

Photo: Mahindraelectricsuv.com

XUV 9e और BE 6 महिंद्रा के डेडिकेटेड INGLO स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बनी हैं. दोनों में दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं.

दो बैटरी पैक ऑप्शन

Photo: Mahindraelectricsuv.com

इसके 59 kWh बैटरी पैक के साथ 170 kW मोटर मिलता है. जबकि 79 kWh बैटरी पैक के साथ 210 kW मोटर मिलता है. ये कार 542 से 656 किमी रेंज देती है.

656 किमी रेंज

Photo: Mahindraelectricsuv.com

इसमें फास्ट चार्जिंग सुविधा भी मिलती है. बड़े बैटरी पैक को 175 kW DC चार्जर से सिर्फ 20 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

20 मिनट में चार्ज

Photo: Mahindraelectricsuv.com

इन दोनों SUV में मल्टी-लेवल रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, ऑटो मोड, वन-पेडल ड्राइव और स्पेशल बूस्ट मोड दिया गया है, जो फास्ट पिक-अप में मदद करता है.

मिलते हैं स्मार्ट फीचर्स

Photo: Mahindraelectricsuv.com

Mahindra BE 6  रेंज की शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपये और XEV 9e रेंज की शुरुआती कीमत 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

कीमत है इतनी

Photo: Mahindraelectricsuv.com