135 सेकंड में सोल्ड-आउट! बुकिंग शुरू होते ही Mahindra की SUV पर टूट पड़े लोग

24 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

Mahindra ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी BE 6 के नए स्पेशल बैटमैन एडिशन को लॉन्च किया था. जिसकी बुकिंग 23 अगस्त को शुरू की गई थी.

Mahindra BE 6 Batman

Photo: Auto.mahindra.com

कंपनी का दावा है कि, बुकिंग शुरू होने के महज 135 सेकंड के भीतर ही इस एसयूवी के सभी 999 यूनिट्स सोल्ड-आउट हो गए हैं. 

135 सेकंड में सोल्ड-आउट

Photo: X/@mahindraesuvs

बता दें कि, BE 6 Batman Edition को कंपनी ने 27.79 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. जो रेगूलर BE 6 के पैक-थ्री वेरिएंट पर बेस्ड है. 

इतनी है कीमत

Photo: X/@mahindraesuvs

शुरुआत में कंपनी ने बैटमैन एडिशन के केवल 300 यूनिट को ही बेचने का फैसला किया था. लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 999 यूनिट कर दिया गया. 

300 यूनिट को बढ़ाया गया

Photo: ITG

जिसे ग्राहकों ने हाथो-हाथ लिया और बुकिंग शुरू होने के चंद सेकंड के भीतर ही इसके सभी यूनिट्स सोल्ड-आउट हो गए.

ग्राहकों ने लिया हाथो-हाथ

Photo: ITG

BE 6 Batman Edition के लिए कंपनी ने हॉलीवुड स्टूडियो वॉर्नर ब्रदर्स के साथ कोलाबरेशन किया है. ऐसा इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में पहली बार हुआ है.

इंडस्ट्री में पहली बार

Photo: ITG

इस एसयूवी को ख़ास तौर बैटमैन थीम पर सजाया गया है. इसमें 79 kWh का बैटरी पैक मिलता है. ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 682 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देती है. 

BATMAN थीम पर सजी कार

Photo: ITG

BE 6 Batman एडिशन साटन ब्लैक शेड में आता है. इसके व्हील आर्च और बंपर पर बॉडी क्लैडिंग के लिए ग्लॉस-ब्लैक फिनिश के साथ कंट्रास्ट फीनिश दिया गया है. 

साटन ब्लैक शेड

Photo: ITG

एसयूवी के दरवाजों पर बैटमैन थीम वाला डेकल मिलता है. वहीं सामने के फेंडर, व्हील हबकैप, रियर बंपर, विंडो और रियर विंडशील्ड पर गोल्डन कलर का बैटमैन लोगो दिया गया है.

बैटमैन थीम वाला डेकल

Photo: ITG

इस कार के केबिन को ब्लैक कंट्रास्ट के दो कलर शेड को गोल्ड एक्सेंट से ट्रीटमेंट दी गई है. ड्राइवर सीट के चारों ओर गोल्ड फिनिश मिलता है.

केबिन है शानदार

Photo: ITG

पैनोरमिक ग्लास रूफ में इंटिग्रेटेड एम्बिएंट लाइटिंग भी डार्क नाइट ट्राइलॉजी थीम पर बेस्ड है, और यहाँ तक कि पैडल लैंप भी बैटमैन लोगो ही दिखाते हैं.

पैनोरमिक सनरूफ

Photo: Auto.mahindra.com