दनादन बिक रहीं ये 2 इलेक्ट्रिक कारें! 30,000 लोगों ने खरीदा

7 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड अब तेज हो चुकी है. इस दौड़ में महिंद्रा ने एक बार फिर अपनी काबलियत साबित की है. 

EV की बढ़ रही है डिमांड

Photo: Freepik

कंपनी ने घोषणा की है कि उसने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 और XEV 9e की 30,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.

30,000 यूनिट सेल

Photo: X/@mahindraesuvs

महिंद्रा का कहना है कि, 30,000 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री का ये आंकड़ा केवल 7 महीनों में पूरा किया गया है. 

7 महीनों में बिकी ये कारें

Photo: X/@mahindraesuvs

यह उपलब्धि न सिर्फ कंपनी के लिए बल्कि भारतीय ईवी मार्केट के लिए भी एक ऐतिहासिक मील का पत्थर मानी जा रही है.

EV मार्केट के लिए माइलस्टोन

Photo: X/@mahindraesuvs

मार्च 2025 में इन दोनों मॉडलों की डिलीवरी शुरू हुई थी और सितंबर तक ही कुल बिक्री 20,000 यूनिट्स का आंकड़ा छू चुकी थी. 

सितंबर में 20,000 यूनिट

Photo: X/@mahindraesuvs

अब महिंद्रा ने पुष्टि की है कि कुल बिक्री 30,000 यूनिट्स तक पहुंच गई है. तो आइये जानें दोनों इलेक्ट्रिक कारों में क्या है ख़ास- 

कैसी है ये कारें

Photo: X/@mahindraesuvs

महिंद्रा की BE 6 और XEV 9e को कंपनी के एडवांस्ड INGLO इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. 

 INGLO इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म

Photo: Mahindraelectricsuv.com

इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी में 59kWh और 79kWh के बैटरी पैक विकल्प दिए गए हैं, जो सिंगल चार्ज में 683 किलोमीटर तक रेंज प्रदान करते हैं. 

683 किमी रेंज

Photo: Mahindraelectricsuv.com

अब कंपनी अपने EV पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए तैयार है. महिंद्रा जल्द ही अपने पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल, XEV 9s को पेश करने जा रहा है.

683 किमी रेंज

Photo: Mahindraelectricsuv.com

ऐसे में आने वाले महीनों में महिंद्रा का “Born Electric” पोर्टफोलियो भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार की तस्वीर को एक नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है.

बढ़ेगा BE पोर्टफोलियो

Photo: Mahindraelectricsuv.com

BE6 की कीमत 18.90 लाख से लेकर 27.79 लाख रुपये के बीच है. वहीं XEV 9e की कीमत 21.90 लाख से 31.25 लाख रुपये के बीच है.

इतनी है कीमत

Photo: Mahindraelectricsuv.com

हालांकि, इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में टाटा मोटर्स का दबदबा कायम है. टाटा मोटर्स ने बीते अक्टूबर में ही 9,286 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की थी. 

TATA है लीडर

Photo: Cars.tatatmotors.com