7 November 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड अब तेज हो चुकी है. इस दौड़ में महिंद्रा ने एक बार फिर अपनी काबलियत साबित की है.
Photo: Freepik
कंपनी ने घोषणा की है कि उसने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 और XEV 9e की 30,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.
Photo: X/@mahindraesuvs
महिंद्रा का कहना है कि, 30,000 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री का ये आंकड़ा केवल 7 महीनों में पूरा किया गया है.
Photo: X/@mahindraesuvs
यह उपलब्धि न सिर्फ कंपनी के लिए बल्कि भारतीय ईवी मार्केट के लिए भी एक ऐतिहासिक मील का पत्थर मानी जा रही है.
Photo: X/@mahindraesuvs
मार्च 2025 में इन दोनों मॉडलों की डिलीवरी शुरू हुई थी और सितंबर तक ही कुल बिक्री 20,000 यूनिट्स का आंकड़ा छू चुकी थी.
Photo: X/@mahindraesuvs
अब महिंद्रा ने पुष्टि की है कि कुल बिक्री 30,000 यूनिट्स तक पहुंच गई है. तो आइये जानें दोनों इलेक्ट्रिक कारों में क्या है ख़ास-
Photo: X/@mahindraesuvs
महिंद्रा की BE 6 और XEV 9e को कंपनी के एडवांस्ड INGLO इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.
Photo: Mahindraelectricsuv.com
इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी में 59kWh और 79kWh के बैटरी पैक विकल्प दिए गए हैं, जो सिंगल चार्ज में 683 किलोमीटर तक रेंज प्रदान करते हैं.
Photo: Mahindraelectricsuv.com
अब कंपनी अपने EV पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए तैयार है. महिंद्रा जल्द ही अपने पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल, XEV 9s को पेश करने जा रहा है.
Photo: Mahindraelectricsuv.com
ऐसे में आने वाले महीनों में महिंद्रा का “Born Electric” पोर्टफोलियो भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार की तस्वीर को एक नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है.
Photo: Mahindraelectricsuv.com
BE6 की कीमत 18.90 लाख से लेकर 27.79 लाख रुपये के बीच है. वहीं XEV 9e की कीमत 21.90 लाख से 31.25 लाख रुपये के बीच है.
Photo: Mahindraelectricsuv.com
हालांकि, इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में टाटा मोटर्स का दबदबा कायम है. टाटा मोटर्स ने बीते अक्टूबर में ही 9,286 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की थी.
Photo: Cars.tatatmotors.com