30 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, आजकल क्रिकेट के पिच से दूर पर्सनल लाइफ का आनंद ले रहे हैं.
Photo: PTI
क्रिकेट के मैदान में अपने बल्ले और कप्तानी से तहलका मचाने वाले कैप्टन कूल को लग्ज़री कार और बाइक्स का भी खूब शौक है.
Photo: Insta/@mahi7781
हाल ही में धोनी को उनकी शानदार Hummer H2 SUV में घूमते हुए देखा गया है. इस गाड़ी की सबसे खास बात ये है कि इसे आर्मी-इंस्पायर्ड रैप कैमोफ्लेज़ स्टाइल पेंट किया गया है.
Photo: Insta/@Michaellll.23
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी अपनी Hummer H2 चलाते दिख रहे हैं.
Video: Insta/@Michaellll.23
वीडियो की शुरुआत में गाड़ी का पिछला हिस्सा दिखाई देता है, जिस पर आर्मी जैसा कैमोफ्लॉज रैप किया गया है. और नंबर प्लेट को स्पेयर व्हील पर लगाया गया है.
Photo: Insta/@Michaellll.23
करीब से देखने पर इसमें और भी खास डिटेल्स नजर आती हैं, जैसे गाड़ी पर एक आर्मी मैन का डेकल, हेलिकॉप्टर, मिलिट्री कार्गो प्लेन और कई पैराशूट के ग्राफिक्स दिए गए हैं.
Photo: Insta/@Michaellll.23
ये डिजाइन धोनी के भारतीय सेना के प्रति प्रेम को दर्शाता है. बता दें कि धोनी को भारतीय सेना की टेरेटोरियल आर्मी के पैराशूट रेजीमेंट में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि भी मिली हुई है.
Photo: Insta/@mahi7781
धोनी ने यह Hummer H2 साल 2009 में खरीदी थी, लेकिन आर्मी-स्टाइल रैप हाल ही में कराया गया है.
Photo: Insta/@Michaellll.23
इस एसयूवी की बात करें तो इसमें दो इंजन विकल्प मिलते थे. एक 3.7-लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा ज्यादा पावरफुल 5.3-लीटर V8 इंजन.
Photo: Wiki/Alexandre Prevot
V8 इंजन करीब 300 बीएचपी की पावर और 430Nm टॉर्क देता है. जबकि 3.7-लीटर इंजन 242 बीएचपी की पावर और 328Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: Wiki/Rudolf Stricker
Hummer H2 के अलावा धोनी के पास कई शानदार कारें भी हैं, जैसे जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक, निसान 4डब्ल्यू 73 इत्यादि शामिल हैं.
Photo: Wiki/Rudolf Stricker
बाइक्स के मामले में तो धोनी का कलेक्शन बेहद खास है. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास दर्जनों मोटरसाइकिलें हैं.
Photo: Insta/@mahi7781