असली ऑफ-रोडिंग का गेम शुरू! KTM की Adventure बाइक लॉन्च, कीमत है इतनी
29 Jan 2026
By: Aaj Tak Auto
390 Adventure R
केटीएम इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल 390 एडवेंचर आर को लॉन्च किया है.
Photo: ITG
कीमत है इतनी
इसकी कीमत 3.78 लाख रुपये रखी गई है. दिलचस्प बात यह है कि यह वेरिएंट स्टैंडर्ड 390 एडवेंचर से करीब 19 हजार रुपये सस्ता है.
Photo: ITG
1,999 रुपये में बुकिंग
इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. इच्छुक ग्राहक 1,999 रुपये के रिफंडेबल टोकन अमाउंट पर बाइक बुक कर सकते हैं.
Photo: ITG
इस वजह से सस्ती है बाइक
कंपनी ने इसमें ट्यूब-टाइप स्पोक व्हील्स दिए गए हैं, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में ट्यूबलेस सेटअप मिलता है. इसी वजह से ये बाइक सस्ती है.
Photo: ITG
कैसा है डिज़ाइन
डिजाइन की बात करें तो 390 Adventure R को इसके ऑरेंज कलर ट्रेलिस फ्रेम और खास ग्राफिक्स से पहचाना जा सकता है.
Photo: ITG
DNA में एडवेंचर
हालांकि बॉडी पैनल और ओवरऑल डिजाइन स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही रखा गया है. यानी पहचान अलग है, लेकिन डीएनए वही एडवेंचर वाला.
Photo: ITG
सस्पेंशन
इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसका अपग्रेडेड WP Apex सस्पेंशन है. आगे और पीछे दोनों तरफ 230 मिमी का सस्पेंशन ट्रैवल दिया गया है.
Photo: ITG
बेहतर ऑफ-रोडिंग
स्टैंडर्ड मॉडल में आगे 200 मिमी और पीछे 205 मिमी सस्पेंशन ट्रैवल मिलता है. ज्यादा ट्रैवल का मतलब है खराब रास्तों पर बेहतर कंट्रोल और ज्यादा बेहतर ऑफ-रोडिंग.
Photo: ITG
हाइट और ग्राउंड क्लीयरेंस
लंबे सस्पेंशन की वजह से बाइक के डायमेंशन भी बदले हैं. इसकी सीट हाइट अब 870 मिमी हो गई है. और ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ाकर 272 मिमी कर दिया गया है.
Photo: ITG
व्हील साइज
व्हाइट और ऑरेंज कलर ऑप्शन में आने वाली इस बाइक में आगे 21 इंच और पीछे 18 इंच के पहिए दिए गए हैं, जिन पर माइटास के नॉबी पैटर्न टायर्स लगे हैं.
Photo: ITG
इंजन
मैकेनिकल तौर पर 390 एडवेंचर आर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें वही 399 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है.
Photo: ITG
पावर
ये इंजन 44.2 bhp की पावर और 39Nm का टॉर् जेनरेट करता है. इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर दिया गया है.