21 November 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Komaki Electric ने अपनी नई इलेक्ट्रिक क्रूज़र मोटरसाइकिल MX16 Pro को लॉन्च किया है.
Photo: komaki.in
यह बाइक प्रीमियम इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में किफायती विकल्प के तौर पर पेश की गई है. इसकी कीमत 1,69,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Photo: ITG
यह इलेक्ट्रिक बाइक 5 kW के BLDC हब मोटर और 4.5 kWh बैटरी पैक से लैस है.
Photo: ITG
कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने पर यह बाइक 160 से 220 किमी की रेंज देने में सक्षम है.
Photo: ITG
कंपनी का कहना है कि नई इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक 80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है.
Photo: ITG
कोमाकी का कहना है कि, इसकी चार्जिंग कॉस्ट लगभग 200 किमी पर 15 से 20 रुपये आती है. जो पेट्रोल बाइक्स के मुकाबले काफी कम है.
Photo: ITG
MX16 Pro में ट्रिपल डिस्क ब्रेक सिस्टम, एडजस्टेबल सस्पेंशन, कलर TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Photo: ITG
इसके अलावा रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग और पार्क असिस्ट जैसी प्रीमियम इसे और भी बेहतर बनाते हैं. ये बाइक 2 रंगों में आती है. जिसें डुअल-टोन और जेट ब्लैक कलर शामिल हैं.
Photo: ITG