3 पहियों वाला देश का पहला फैमिली SUV स्कूटर लॉन्च! कीमत है इतनी

16 October 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अब एक नया नाम चर्चा में है Komaki Electric. कंपनी ने अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया है.

Komaki Electric

Photo: komaki.in

कंपनी ने इन स्कूटरों को FAM 1.0  और  FAM 2.0 नाम दिया है. कोमाकी का दावा है कि ये देश का पहला फैमिली SUV स्कूटर है. 

पहला फैमिली SUV स्कूटर

Photo: komaki.in

तीन पहियों वाले इस स्कूटर का डिजाइन बेहद ही यूनिक है. जो आपको आरामदायक राइड का अनुभव कराएगा.

यूनिक डिज़ाइन

Photo: komaki.in

कंपनी का कहना है कि ये FAM सीरीज घरेलू और व्यावसायिक दोनों तरह की जरूरतों के लिए तैयार किया गया है.

मल्टी पर्पज व्हीकल

Photo: komaki.in

FAM 1.0 एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर से अधिक और FAM 2.0 मॉडल लगभग 200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम है.

ड्राइविंग रेंज

Photo: komaki.in

दोनों ही मॉडल एडवांस  LiPo4 (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी से लैस हैं. जो 3,000 से 5,000 चार्ज साइकल के साथ आता है.

एडवांस बैटरी

Photo: komaki.in

Komaki FAM  सीरीज़ को 'फैमिली राइड का फ्यूचर' कहा जा रहा है. इसे स्मार्टनेस, कम्फर्ट और सेफ्टी को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है.

फैमिली राइड का फ्यूचर

Photo: komaki.in

FAM सीरीज़ में स्पीड और बैटरी मॉनिटरिंग के लिए मल्टीपल सेंसर, सेल्फ डायग्नोसिस सिस्टम, रिवर्स असिस्ट, ऑटो होल्ड और एडवांस ब्रेक लीवर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo: komaki.in

इसमें स्मार्ट डिजिटल डैशबोर्ड मिलता है, जो रीयल-टाइम राइड डेटा, नेविगेशन और कॉल अलर्ट जैसी जानकारी प्रदान करता है.

डिजिटल डैशबोर्ड

Photo: komaki.in

FAM स्कूटरों में 80 लीटर का बूट स्पेस, फ्रंट बास्केट और बड़े आरामदायक सीट दिए गए हैं, जो फैमिली के लिए इसे परफेक्ट व्हीकल बनाते हैं.

80 लीटर का बूट स्पेस

Photo: komaki.in

इसका मेटैलिक बॉडी फ्रेम, LED DRL इंडिकेटर्स, टॉर्क लीवर, हैंड ब्रेक और फुट ब्रेक इसे और भी बेहतर बनाने में मदद करते हैं.

मेटैलिक बॉडी फ्रेम

Photo: komaki.in

Komaki FAM 1.0 की कीमत 99,999 रुपये और FAM 2.0 की कीमत 1,26,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

इतनी है कीमत

Photo: komaki.in