10 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
किआ ने आज अपनी मशहूर एसयूवी Kia Seltos के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने इसमें कई बड़े बदलाव किए जाने का दावा किया है.
Photo: kia.com
6 साल पहले सेल्टॉस को पहली बार भारत में लॉन्च किया गया था. उसके बाद 2023 में इसका फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में उतारा गया.
Photo: ITG
अब कंपनी ने इसके सेकेंड जेनरेशन मॉडल का ग्लोबल प्रीमियर किया है. तो आइये देखें नई सेल्टॉस में क्या ख़ास है और ये एसयूवी कितनी बदली है.
Photo: kia.com
नई सेल्टॉस 95 मिमी ज्यादा लंबी है, इसकी लंबाई 4,460 मिमी है. वहीं चौड़ाई अब 30 मिमी बढ़कर 1,830 मिमी हो गई है.
Photo: kia.com
केबिन में बेहतर स्पेस के लिए कंपनी ने इसके व्हीलबेस को भी 80 मिमी तक बढ़ाया है, जिसके बाद ये कार 2,690 मिमी व्हीलबेस के साथ आती है.
Photo: kia.com
किआ सेल्टॉस को डिजिटल टाइगर फेस दिया गया है. जो कार को एग्रेसिव और फ्यूचरिस्टिक लुक देता है.
Photo: kia.com
इसके साथ ऑटोमैटिक स्ट्रिमलाइन डोर हैंडल्स जो ड्राइव के दौरान बाहर निकल आते हैं और स्टाइल के साथ एयरोडायनामिक्स को भी बेहतर बनाते हैं.
Photo: kia.com
बिल्कुल फ्रेश और बोल्ड डिजाइन के साथ आने वाली सेल्टॉस में आइस क्यूब एलईडी प्रोजेक्शन हेडलैम्प्स दिए गए हैं.
Photo: kia.com
इसमें 30 इंच का ट्रिनिटी पैनारोमिक डिस्प्ले दिया गया है. जो ड्राइवर इंफॉर्मेशन डिस्पले और इंफोटेंमेंट सिस्टम दोनों का काम करता है.
Photo: kia.com
सेल्टॉस में Bose के 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा केबिन में 64 एम्बीएंट लाइटिंग भी दी गई है.
Photo: kia.com
सेल्टॉस में 10 अलग तरीकों से एडजस्ट होने वाला पावर ड्राइवर सीट दिया गया है. जो लंबर सपोर्ट के साथ आता है.
Photo: kia.com
कंपनी ने इसे 10 अलग-अलग रंगों में पेश किया है. जिसमें दो नए कलर ऑप्शन (मॉर्निंग हेज और मैग्मा रेड) भी शामिल हैं.
Photo: kia.com
सेल्टॉस में कंपनी 24 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दे रही है. जिसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल असिस्ट, पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Photo: kia.com
किआ सेल्टॉस में कंपनी ने 28 ऑटोनॉमस फीचर्स के साथ लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की भी सुविधा दी है.
Photo: kia.com
नई किआ सेल्टॉस को कंपनी ने कुल 3 इंजन ऑप्शन में पेश किया है. जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा. सभी 1.5 लीटर इंजन हैं.
Photo: kia.com
इन इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.
Photo: kia.com
इसमें डुअल-पैन पैनारोमिक सनरूफ, सनशेड कर्टन, थ्री-प्वाइंटेड सीट-बेल्ट, कप-होल्डर, पिछली सीट के यात्रियों के लिए हैड रेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Photo: kia.com
नई किआ सेल्टॉस की बुकिंग आज रात यानी 10-11 दिसंबर की मध्यरात्री से शुरु हो जाएंगी. इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं.
Photo: kia.com
इस एसयूवी की कीमतों का ऐलान आगामी 2 जनवरी 2026 को होगा और महीने के दूसरे सप्ताह के बाद कार की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी.
Photo: kia.com