Kia Seltos: स्मार्ट लुक... हाइब्रिड इंजन! इस दिन लॉन्च होगी नई सेल्टोस

14 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia अपने मशहूर मॉडल Seltos के नए सेकेंड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

New Kia Seltos

Photo: thekoreancarblog.com

Kia ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि सेकंड-जेन Seltos का ग्लोबल डेब्यू 10 दिसंबर 2025 को होगा. 

10 दिसंबर को होगी पेश

Photo: AI Generated

यह नया मॉडल पहले दक्षिण कोरिया में पेश किया जाएगा और इसके बाद 2026 में भारतीय बाज़ार तक पहुंचने की उम्मीद है. 

पहले यहां होगी लॉन्च

Photo: AI Generated

नई Kia Seltos को पावरट्रेन, प्लेटफॉर्म और ऑनबोर्ड टेक्नोलॉजी के मामले में अपने पुराने मॉडल के मुकाबले कहीं अधिक एडवांस बनाया जा रहा है. 

ज्यादा एडवांस होगी SUV

Photo: AI Generated

ग्लोबल मार्केट में यह SUV प्योर पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन विकल्पों के साथ पेश की जाएगी. वहीं भारत में इसके डीज़ल इंजन विकल्प मिलने की भी संभावना है. 

हाइब्रिड इंजन

Photo: Kia.com

नई Seltos में स्प्लिट LED हेडलैम्प्स, वर्टिकल एलईडी DRLs, नई विंडो लाइन के साथ ट्रायएंगुलर रियर क्वार्टर ग्लास दिए गए हैं.

धांसू है डिज़ाइन

Photo: thekoreancarblog.com

नए डिजाइन वाले ORVMs और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स इसके साइड प्रोफाइल को खूबसूरत बनाते हैं. 

साइड प्रोफाइल

Photo: thekoreancarblog.com

यह नया डिज़ाइन न सिर्फ मॉडर्न है बल्कि सड़क पर इसके रोड प्रेजेंस को भी और अधिक आकर्षक बनाता है.

शानदार रोड प्रेजेंस

Photo: AI Generated

नई Seltos के केबिन में पहले से अधिक प्रीमियम लेआउट मिलेगा, जिसमें साफ-सुथरी लाइंस और हाई क्वॉलिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया जाएगा. 

कैसा होगा केबिन

Photo: Kia.com

इसमें बड़े कर्व्ड डिस्प्ले की उम्मीद है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम दोनों को एक ही यूनिट जैसा प्रतीत होगा.

बड़ा डिस्प्ले

Photo: Kia.com

इसके साथ बेहतर कनेक्टिविटी, एडवांस नॉइज़ इंसुलेशन और सेफ्टी टेक्नोलॉजी का भी लेवल बढ़ेगा. 

बेहतर कनेक्टिविटी और सेफ्टी

Photo: Kia.com