1 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ ने तकरीबन 6 साल पहले अपनी Seltos के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी.
Photo: Kia.com
जुलाई 2023 में कंपनी ने सेल्टॉस नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था. अब कंपनी इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने जा रही है.
Photo: Thekoreancarblog.com
आगामी 10 दिसंबर को नई Kia Seltos का ग्लोबल प्रीमियर हैदराबाद में होगी. कंपनी ने आज इसके टीजर इमेज भी जारी किए हैं.
Photo: Thekoreancarblog.com
Kia ने नए टीज़र्स में साफ कर दिया है कि नेक्स्ट जेनरेशन Seltos अब अपने पुराने अवतार से बिल्कुल अलग दिखने वाली है.
Photo: Kia.com
इसमें कंपनी ने अपनी नई ग्लोबल SUV डिज़ाइन फिलॉसफी का इस्तेमाल किया है, जो Telluride जैसे बड़े मॉडलों में देखी जाती है.
Photo: Thekoreancarblog.com
सामने की तरफ एक चौड़ा ‘टाइगर फेस’ ग्रिल दिया गया है, जिसे क्रोम लाइन से सजाया गया है. दोनों ओर वर्टिकल DRLs दिए गए हैं.
Photo: ITG
खास बात ये है कि हेडलाइट यूनिट्स ग्रिल के किनारों में ही इंटीग्रेट किए गए हैं, जिनमें C-शेप्ड और हॉरिजॉन्टल LED सिग्नेचर्स शामिल हैं.
Photo: ITG
Kia का लोगो ग्रिल के ऊपर सेंटर में लगाया गया है. कैमरा जैसे ही ऊपर बढ़ता है, एक बड़ा और शानदार पैनोरमिक सनरूफ नजर आता है.
Photo: Screengrab
Seltos के साइड प्रोफाइल में ब्लैक्ड-आउट पिलर्स, रिट्रैक्टेबल डोर हैंडल्स, मोटी क्लैडिंग, सैटिन क्रोम, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
Photo: ITG
इसमें यूनिक ‘आवरग्लास-शेप’ विंडो लाइन पैटर्न दिया गया है. ये विंडो लाइन पीछे जाकर रियर विंडस्क्रीन में मिलती है, जिससे SUV का साइड व्यू ज्यादा डायनामिक दिखता है.
Photo: ITG
पीछे की तरफ नए Seltos में एक चौड़ी LED लाइट बार दी गई है जो Carens Clavis से मिलती-जुलती लगती है.
Photo: ITG
इसके साथ एक स्लिम रूफ स्पॉइलर और एक बड़ी सिल्वर स्किड प्लेट SUV के रियर डिजाइन को ज्यादा मस्कुलर और मॉडर्न बनाते हैं.
Photo: ITG
नई Seltos मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी बड़ी हो सकती है. मौजूदा मॉडल की लंबाई 4,365 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,645 मिमी है.
Photo: ITG
इंजन में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है. इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है.
Photo: ITG
बाजार में नई Seltos का मुकाबला टाटा सिएरा, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, विकटोरिस और टोयोटा हाइराइडर जैसे मॉडलों से होगा.
Photo: ITG