बड़ी साइज, किलर लुक! इस दिन लॉन्च होगी नई Seltos, टीजर आउट

1 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ ने तकरीबन 6 साल पहले अपनी Seltos के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी. 

Seltos से हुई थी इंडिया एंट्री

Photo: Kia.com

जुलाई 2023 में कंपनी ने सेल्टॉस नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था. अब कंपनी इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने जा रही है.

2 साल पहले फेसलिफ्ट लॉन्च

Photo: Thekoreancarblog.com

आगामी 10 दिसंबर को नई Kia Seltos का ग्लोबल प्रीमियर हैदराबाद में होगी. कंपनी ने आज इसके टीजर इमेज भी जारी किए हैं. 

इस दिन लॉन्च होगी नई Seltos

Photo: Thekoreancarblog.com

Kia ने नए टीज़र्स में साफ कर दिया है कि नेक्स्ट जेनरेशन Seltos अब अपने पुराने अवतार से बिल्कुल अलग दिखने वाली है. 

बिल्कुल अलग होगा नया मॉडल

Photo: Kia.com

इसमें कंपनी ने अपनी नई ग्लोबल SUV डिज़ाइन फिलॉसफी का इस्तेमाल किया है, जो Telluride जैसे बड़े मॉडलों में देखी जाती है. 

बड़े एसयूवी से प्रेरित डिज़ाइन

Photo: Thekoreancarblog.com

सामने की तरफ एक चौड़ा ‘टाइगर फेस’ ग्रिल दिया गया है, जिसे क्रोम लाइन से सजाया गया है. दोनों ओर वर्टिकल DRLs दिए गए हैं.

‘टाइगर फेस’ ग्रिल

Photo: ITG

खास बात ये है कि हेडलाइट यूनिट्स ग्रिल के किनारों में ही इंटीग्रेट किए गए हैं, जिनमें C-शेप्ड और हॉरिजॉन्टल LED सिग्नेचर्स शामिल हैं. 

C-शेप्ड LED

Photo: ITG

Kia का लोगो ग्रिल के ऊपर सेंटर में लगाया गया है. कैमरा जैसे ही ऊपर बढ़ता है, एक बड़ा और शानदार पैनोरमिक सनरूफ नजर आता है.

पैनोरमिक सनरूफ

Photo: Screengrab

Seltos के साइड प्रोफाइल में ब्लैक्ड-आउट पिलर्स, रिट्रैक्टेबल डोर हैंडल्स, मोटी क्लैडिंग, सैटिन क्रोम, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

साइड प्रोफाइल

Photo: ITG

इसमें यूनिक ‘आवरग्लास-शेप’ विंडो लाइन पैटर्न दिया गया है. ये विंडो लाइन पीछे जाकर रियर विंडस्क्रीन में मिलती है, जिससे SUV का साइड व्यू ज्यादा डायनामिक दिखता है.

‘आवरग्लास-शेप’ विंडो लाइन

Photo: ITG

पीछे की तरफ नए Seltos में एक चौड़ी LED लाइट बार दी गई है जो Carens Clavis से मिलती-जुलती लगती है. 

रियर प्रोफाइल

Photo: ITG

इसके साथ एक स्लिम रूफ स्पॉइलर और एक बड़ी सिल्वर स्किड प्लेट SUV के रियर डिजाइन को ज्यादा मस्कुलर और मॉडर्न बनाते हैं.

मस्कुलर और मॉडर्न डिजाइन

Photo: ITG

नई Seltos मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी बड़ी हो सकती है. मौजूदा मॉडल की लंबाई 4,365 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,645 मिमी है. 

बड़ी हो सकती है SUV

Photo: ITG

इंजन में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है. इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है. 

इंजन ऑप्शन

Photo: ITG

बाजार में नई Seltos का मुकाबला टाटा सिएरा, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, विकटोरिस और टोयोटा हाइराइडर जैसे मॉडलों से होगा. 

इनसे है मुकाबला

Photo: ITG