RX100 जैसा लुक... स्मार्ट फीचर्स! Hunter को टक्कर देने आ रही है धांसू बाइक

26 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

क्लासिक मोटरसाइकिल शौकीनों के लिए अच्छी ख़बर है. जापानी दोपहिया कंपनी कावासाकी भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो में एक नया मॉडल जोड़ने की तैयारी में है.

क्लासिक बाइक

Photo: Freepik

कावासाकी इंडिया के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए Kawasaki W230 के टीजर वीडियो ने एक बार फिर हलचल तेज कर दी है. 

टीजर ने बढ़ाई हलचल

Photo: Screengrab

‘W’ सीरीज़ की 60वीं सालगिरह के मौके पर जारी इस टीज़र ने संकेत दे दिया है कि आने वाले कुछ ही दिनों में यह बाइक भारतीय सड़कों पर उतर सकती है. 

‘W’ सीरीज़ की 60वीं सालगिरह

Photo: Screengrab

रेट्रो लुक और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली ये बाइक Yamaha RX100 के शौकीनों की ख्वाहिश को भी कुछ हद तक पूरा कर सकती है.

Yamaha RX100 की याद

Photo: Ashwin Satyadev/ITG

क्योंकि लुक और डिज़ाइन के मामले में ये बाइक काफी हद तक क्लासिक RX100 की याद दिलाती है. बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर से होगा.

मिलता-जुलता डिज़ाइन

Video: Ashwin Satyadev/ITG

Kawasaki W230 को कंपनी के पोर्टफोलियो में W175 के ऊपर पोजिशन किया जाएगा.

W175 के ऊपर पोजिशन

Photo: Screengrab

टीज़र वीडियो में भले ही पूरी बाइक को विस्तार से नहीं दिखाया गया, लेकिन इसके विरासत, क्लासिक स्टाइलिंग और दमदार राइडिंग कैरेक्टर की झलक जरूर मिली है.  

टीजर वीडियो

Video: Insta/@indiakawasaki

डिजाइन की बात करें तो W230 में क्रोम फिनिश वाले क्लासिक फ्रंट और रियर मडगार्ड, क्रोम ORVMs, गोल हेडलैंप और टीयरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक मिलेगा. 

कैसा है डिज़ाइन

Photo: kawasaki.com

बाइक में क्रोम स्टडेड एग्जॉस्ट पाइप दिया गया है, जबकि रियर प्रोफाइल सादा और सिंपल होगा, जिसमें एक सामान्य LED टेललैंप क्लस्टर नजर आएगा. 

साइड और रियर प्रोफाइल

Photo: kawasaki.com

इंजन एरिया को सिल्वर फिनिश दिया गया है और यह बाइक आगे 18-इंच व पीछे 17-इंच वायर-स्पोक व्हील्स पर दौड़ेगी.

पहियों का साइज

Photo: kawasaki.com

Kawasaki W230 में RSU फ्रंट सस्पेंशन, ड्यूल-शॉक रियर एब्जॉर्बर्स और ट्विन-पॉड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. 

सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

Photo: kawasaki.com

बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर और ट्रिपमीटर जैसी जानकारियां मिलेंगी.

मिलेंगी ये जानकारी

Photo: kawasaki.com

सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड सिंगल-चैनल ABS दिया जाएगा और ब्रेकिंग के लिए आगे-पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स मिलेंगे.

सेफ्टी फीचर्स

Photo: kawasaki.com

W230 में 233 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 17 bhp की पावर और 19 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

इंजन परफॉर्मेंस

Photo: kawasaki.com

यही इंजन भारतीय बाजार में बिकने वाली KLX230 एडवेंचर बाइक में भी इस्तेमाल होता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. 

5-स्पीड गियरबॉक्स

Photo: kawasaki.com

नियो-रेट्रो क्रूज़र होने के कारण इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 150 मिमी और सीट हाइट 744 मिमी रखी गई है, जो कम्फर्टेबल राइडिंग के लिए उपयुक्त है.

ग्राउंड क्लीयरेंस, सीट हाइट

Photo: kawasaki.com

फिलहाल यह साफ नहीं है कि Kawasaki W230 को भारत में लोकली असेंबल किया जाएगा या शुरुआत में इसे CBU रूट के जरिए बेचा जाएगा. 

भारत कैसे आएगी बाइक

Photo: kawasaki.com

जब तक KLX230 का लोकल प्रोडक्शन शुरू नहीं हुआ था, तब इसकी कीमत 3 लाख रुपये से ज्यादा थी. लेकिन लोकल असेंबलिंग होते ही यह 1.84 लाख रुपये में आ गई थी.

लोकल असेंम्बलिंग पर घटेंगे दाम

Photo: kawasaki.com

ऐसे में अगर W230 को भी लोकली मैन्युफैक्चर किया गया, तो इसकी संभावित कीमत करीब 1.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है.

इतनी हो सकती है कीमत

Photo: kawasaki.com