25 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय बाजार में प्रीमियम क्रूज़र सेगमेंट में अमेरिकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Indian Motorcycle ने अपने Scout लाइनअप को पेश किया है.
Video: Indianmotorcycle.in
कंपनी ने एक साथ Scout लाइनअप में शामिल 8 नए मॉडलों को तीन ट्रिम लेवल और 100 से अधिक ऐक्सेसरीज़ ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है.
Photo: Indianmotorcycle.in
इस बार Scout रेंज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जिससे यह आइकॉनिक बाइक और भी ज्यादा किफायती हो गई है.
Photo: Indianmotorcycle.in
नए स्काउट रेंज में स्काउट सिक्सटी बॉबर, स्पोर्ट स्काउट सिक्सटी, स्काउट क्लासिक, स्काउट बॉबर, स्पोर्ट स्काउट, 101 स्काउट और सुपर स्काउट शामिल हैं.
Video: Indianmotorcycle.in
हर मॉडल की अपनी अलग पहचान है, जिसमें स्ट्रिप्ड-डाउन बॉबर से लेकर हेरिटेज एंस्पायर्ड क्रूज़र और लंबी दूरी के टूरर तक शामिल हैं.
Photo: Indianmotorcycle.in
अलग-अलग राइडर की जरूरत के अनुसार यह रेंज तीन ट्रिम लेवल में उपलब्ध है. जिसमें स्टैंडर्ड, लिमिटेड और लिमिटेड टेक शामिल हैं.
Photo: Indianmotorcycle.in
नए लाइनअप में 2 पावरट्रेन दिए गए हैं. जिसमें ग्राहकों को 999 सीसी और 1250 सीसी का इंजन ऑप्शन मिलता है.
Photo: Indianmotorcycle.in
स्काउट सिक्सटी क्लासिक, स्काउट सिक्सटी बॉबर और स्पोर्ट स्काउट सिक्सटी में 999 सीसी स्पीडप्लस इंजन लगा है जो 85 बीएचपी की पावर और 87 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: Indianmotorcycle.in
वहीं हायर मॉडल में 1250 सीसी स्पीडप्लस इंजन दिया गया है, जो 105 बीएचपी की पावर और 109 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.
Photo: Indianmotorcycle.in
पूरा स्काउट लाइनअप अब बतौर स्टैंडर्ड ABS से लैस है. चुनिंदा ट्रिम्स में ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और कई राइडिंग मोड (स्पोर्ट, स्टैंडर्ड, टूर) शामिल हैं.
Photo: Indianmotorcycle.in
नई स्काउट का हर पहलू राइडर को ध्यान में रखकर बनाया गया है. 680 मिमी की कम सीट ऊँचाई, हल्का चेसिस और बैलेंस्ड जियोमिट्री इन बाइक्स को ख़ास बनाती है
Photo: Indianmotorcycle.in
इसमें 101 मिमी गोल टचस्क्रीन दी गई है, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉन्फ़िगर करने के लिए गेज, राइड स्टैट्स, बाइक लोकेटर और बाइक हेल्थ मॉनिटरिंग जैसी कनेक्टेड सुविधाएं मिलती हैं.
Photo: Indianmotorcycle.in
स्काउट सिक्सटी बॉबर की कीमत 12.99 लाख, स्पोर्ट स्काउट सिक्सटी की कीमत 13.28 लाख, स्काउट सिक्सटी लिमिटेड की कीमत 13.42 लाख, स्काउट बॉबर की कीमत 13.99 लाख रुपये है.
Photo: Indianmotorcycle.in
वहीं स्काउट क्लासिक के लिए ग्राहकों को 14.02 लाख, स्पोर्ट स्काउट के लिए 14.09 लाख, 101 स्काउट के लिए 15.99 लाख और सुपर स्काउट के लिए 16.15 लाख रुपये चुकाने होंगे.
Photo: Indianmotorcycle.in
भारतीय बाजार में इंडियन मोटरसाइकिल के इस स्काउट लाइनअप का मुकाबला हार्ले डेविडसन जैसे ब्रांड से है.
Photo: Indianmotorcycle.in