Ignyte IGN 16: बुलेटप्रूफ मैटेरियल वाला Helmet लॉन्च! कीमत बस इतनी

18 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड ने अपने प्रीमियम ब्रांड Ignyte के तहत अपना नया हाई-प्रोटेक्शन हेलमेट IGN-16 लॉन्च किया है.

नया हेलमेट लॉन्च

Video: Insta/@ignyte_helmets

यह हेलमेट Kevlar रिइनफोर्समेंट और एक्सपेंडेड पॉलिप्रोपलिन (EPP) मल्टी-इम्पैक्ट तकनीक से लैस है, जो राइडर्स को एडवांस सुरक्षा प्रदान करता है. 

ख़ास तकनीक से बना हेलमेट

Photo: ITG

कंपनी का कहना है कि, इसमें इस्तेमाल किया गया Kevlar वही मैटेरियल है जो बुलेटप्रूफ जैकेट और आर्मी ग्रेड प्रोटेक्टिव गियर में इस्तेमाल होता है. 

बुलेटप्रूफ मैटेरियल

Photo: ITG

स्टीलबर्ड का दावा है कि, हाई इंटेसिव मैटेरियल से तैयार होने के नाम यह हेलमेट तेज और तीखे झटकों से भी मजबूती से झेलने में सक्षम है.

झेल सकेगी तगड़ा इम्पैक्ट

Photo: ITG

आकर्षक लुक, कई अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध इस हेलमेट की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये तय की गई है.

कीमत है इतनी

Photo: ITG

इस हेलमेट का बाहरी शेल PC-ABS से बनाया गया है. जो इसे मजबूत बनाता है, जबकि अंदर दिया गया EPP लाइनर झटका लगने के बाद भी अपनी शेप वापस पा लेता है. 

हेलमेट में क्या है ख़ास

Photo: ITG

यह हेलमेट बार-बार इम्पैक्ट झेलने के बाद भी बेहतर सेफ्टी प्रदान करता है. अंदर इस्तेमाल किए गए फैब्रिक एंटीमाइक्रोबियल, एंटी-एलर्जिक और काफी सॉफ्ट है.

एंटी-एलर्जिक मैटेरियल

Photo: ITG

इसकी पैडिंग रिमूवेबल और वॉशेबल है, जिससे लंबे समय तक हाइजीन बरकरार रहती है.

रिमूवेबल और वॉशेबल

Photo: ITG

कंपनी का कहना है कि, वाइज़र हाई-ग्रेड पॉलीकार्बोनेट से बना है, जिसमें एंटी-स्ट्रैच कोटिंग, UV प्रोटेक्शन और पिनलॉक 30 एंटी-फॉग इंसर्ट दिया गया है.

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo: ITG

डिज़ाइन की बात करें तो IGN-16 एक स्पोर्टी एयरोडायनामिक प्रोफाइल के साथ आता है, जिसमें कई वेंट्स, वॉर्टेक्स जनरेटर्स और एक रियर स्पॉयलर शामिल है.

कैसा है डिज़ाइन

Photo: ITG

हेलमेट में डबल डी-रिंग और माइक्रोमेट्रिक बकल जैसे दो रिटेंशन सिस्टम मौजूद हैं. यह हेलमेट ISI और DOT दोनों सर्टिफिकेशन के साथ आता है.

डबल सेफ्टी सर्टिफिकेशन

Photo: ITG

यह हेलमेट 5 साइज में उपलब्ध है और इसका वजन लगभग 1,750 ग्राम है. कंपनी इसके साथ 3 साल की वारंटी भी दे रही है.

3 साल की वारंटी

Photo: ITG

हर पैक में स्मोक वाइज़र, बालाक्लावा, स्पोर्ट्स चीक पैड्स, एक्स्ट्रा फिटिंग पैड्स और IGN-16 का एक मिनिएचर मॉडल भी शामिल है.

साथ मिलेंगी ये चीजें

Photo: ITG