18 November 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड ने अपने प्रीमियम ब्रांड Ignyte के तहत अपना नया हाई-प्रोटेक्शन हेलमेट IGN-16 लॉन्च किया है.
Video: Insta/@ignyte_helmets
यह हेलमेट Kevlar रिइनफोर्समेंट और एक्सपेंडेड पॉलिप्रोपलिन (EPP) मल्टी-इम्पैक्ट तकनीक से लैस है, जो राइडर्स को एडवांस सुरक्षा प्रदान करता है.
Photo: ITG
कंपनी का कहना है कि, इसमें इस्तेमाल किया गया Kevlar वही मैटेरियल है जो बुलेटप्रूफ जैकेट और आर्मी ग्रेड प्रोटेक्टिव गियर में इस्तेमाल होता है.
Photo: ITG
स्टीलबर्ड का दावा है कि, हाई इंटेसिव मैटेरियल से तैयार होने के नाम यह हेलमेट तेज और तीखे झटकों से भी मजबूती से झेलने में सक्षम है.
Photo: ITG
आकर्षक लुक, कई अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध इस हेलमेट की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये तय की गई है.
Photo: ITG
इस हेलमेट का बाहरी शेल PC-ABS से बनाया गया है. जो इसे मजबूत बनाता है, जबकि अंदर दिया गया EPP लाइनर झटका लगने के बाद भी अपनी शेप वापस पा लेता है.
Photo: ITG
यह हेलमेट बार-बार इम्पैक्ट झेलने के बाद भी बेहतर सेफ्टी प्रदान करता है. अंदर इस्तेमाल किए गए फैब्रिक एंटीमाइक्रोबियल, एंटी-एलर्जिक और काफी सॉफ्ट है.
Photo: ITG
इसकी पैडिंग रिमूवेबल और वॉशेबल है, जिससे लंबे समय तक हाइजीन बरकरार रहती है.
Photo: ITG
कंपनी का कहना है कि, वाइज़र हाई-ग्रेड पॉलीकार्बोनेट से बना है, जिसमें एंटी-स्ट्रैच कोटिंग, UV प्रोटेक्शन और पिनलॉक 30 एंटी-फॉग इंसर्ट दिया गया है.
Photo: ITG
डिज़ाइन की बात करें तो IGN-16 एक स्पोर्टी एयरोडायनामिक प्रोफाइल के साथ आता है, जिसमें कई वेंट्स, वॉर्टेक्स जनरेटर्स और एक रियर स्पॉयलर शामिल है.
Photo: ITG
हेलमेट में डबल डी-रिंग और माइक्रोमेट्रिक बकल जैसे दो रिटेंशन सिस्टम मौजूद हैं. यह हेलमेट ISI और DOT दोनों सर्टिफिकेशन के साथ आता है.
Photo: ITG
यह हेलमेट 5 साइज में उपलब्ध है और इसका वजन लगभग 1,750 ग्राम है. कंपनी इसके साथ 3 साल की वारंटी भी दे रही है.
Photo: ITG
हर पैक में स्मोक वाइज़र, बालाक्लावा, स्पोर्ट्स चीक पैड्स, एक्स्ट्रा फिटिंग पैड्स और IGN-16 का एक मिनिएचर मॉडल भी शामिल है.
Photo: ITG