27 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue के नेक्स्ट जेनरेशल मॉडल को पेश किया है.
Photo: ITG
इस एसयूवी की कीमतों का ऐलान आगामी 4 नवंबर को किया जाएगा. फिलहाल कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग 25,000 रुपये में शुरू कर दी है.
Photo: ITG
नई Venue पहले से कहीं ज्यादा एडवांस, बड़ी और हाई-टेक बनकर आई है. आइए जानते हैं इसके टॉप 10 बड़े बदलावों के बारे में.
Photo: ITG
नई Venue में ड्यूल 12.3-इंच कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले सेटअप दिया गया है. इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए काम करेगा.
Photo: ITG
नई Venue बड़ी हो गई है. यह 48 मिमी ज्यादा ऊंची और 30 मिमी ज्यादा चौड़ी हो गई है. हालांकि लंबाई पहले जितनी ही है, लेकिन व्हीलबेस अब 20 मिमी लंबा हो गया है.
Photo: ITG
इसमें तीन-लेयर वाला डैशबोर्ड डिजाइन दिया गया है, जहां सेंट्रल AC वेंट्स हॉरिजॉन्टल और साइड वेंट्स वर्टिकल हैं.
Photo: ITG
सेंटर कंसोल में अब एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, कप होल्डर, ड्राइव मोड रोटरी डायल और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Photo: ITG
Venue का स्टीयरिंग व्हील अब बिल्कुल नया D-कट डिजाइन वाला है, जिस पर चार डॉट्स बने हैं जो हुंडई के ‘H’ सिम्बल को दर्शाते हैं.
Photo: ITG
नई Venue में डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल, क्वाड बीम LED हेडलैम्प्स, ट्विन हॉर्न DRLs, नए 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
Photo: ITG
नई Venue में अब लेवल-2 ADAS, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, पावर्ड ड्राइवर सीट और ड्यूल डिस्प्ले जैसे हाई-एंड फीचर्स जोड़े गए हैं.
Photo: ITG
हुंडई ने Venue के कलर पैलेट में चार नए शेड्स जोड़े हैं. जिसें मिस्टिक सैफायर, हेज़ल ब्लू, ड्रैगन रेड और डुअल-टोन हेज़ल ब्लू विद एबिस ब्लैक रूफ शामिल हैं.
Photo: ITG
केबिन अब H-आर्किटेक्चर थीम पर बेस्ड है. जिसमें डुअल-टोन डार्क नेवी और डव ग्रे कलर का कॉम्बिनेशन दिया गया है.
Photo: ITG
लंबे व्हीलबेस के कारण Venue अब ज्यादा स्पेसियस हो गई है. पिछली सीट्स के लिए 2-स्टेप रिक्लाइन फंक्शन, रियर सनशेड, स्कूप्ड फ्रंट सीटबैक इसे ज्यादा प्रैक्टिकल बनाती हैं.
Photo: ITG
नई Venue में अब फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, ESC, हिल-होल्ड असिस्ट और 6 एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं.
Photo: ITG