नया लोगो, धांसू फीचर्स! Hyundai ने पेश की नई Venue N-Line

31 October 2025

BY: Aaj Tak Auto

Hyundai कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में तगड़ा खेल करने की तैयारी में है. कंपनी ने सेकंड-जेनरेशन Venue के बाद अब उसके स्पोर्टी अवतार, N Line से पर्दा उठाया है.

Venue N Line

Photo: ITG

हुंडई ने घोषणा की है कि यह परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड एसयूवी आगामी 4 नवंबर 2025 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च की जाएगी. 

4 नवंबर को लॉन्च

Photo: ITG

इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी गई है. जिसे 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ अधिकृत डीलरशिप ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं.

बुकिंग शुरू

Photo: ITG

स्टैंडर्ड Venue की तुलना में इसके. फ्रंट और रियर बंपर पर दिए गए रेड एक्सेंट, 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, रेड ब्रेक कैलिपर्स, विंग-स्टाइल स्पॉइलर इसे ख़ास बनाते हैं.

रेगुलर मॉडल से अलग

Photo: ITG

इसके अलावा ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट सिस्टम इसे एक बोल्ड, रेस-रेडी लुक देता है. यह एसयूवी पांच सॉलिड कलर्स में उपलब्ध होगी.

5 कलर ऑप्शन

Photo: ITG

जिसमें एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, ड्रैगन रेड, एबिस ब्लैक और हेजल ब्लू कलर शामिल हैं. इसके अलावा 3 डुअल-टोन ऑप्शन भी होंगे जिनमें ब्लैक रूफ दी जाएगी.

इन रंगों में मिलेगी SUV

Photo: ITG

Hyundai ने केबिन में ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी है जिस पर रेड स्टिचिंग और हाईलाइट्स का इस्तेमाल किया गया है. 

शानदार है केबिन

Photo: ITG

इसके स्टीयरिंग व्हील पर ‘N Line’ इंस्पायर्ड लोगो दिया गया है. वहीं इसके रेगुलर मॉडल में भी कंपनी ने 'H' शेप डॉट्स वाले लोगो का इस्तेमाल किया है. 

स्टीयरिंग पर नया लोगो

Photo: ITG

इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन नेविगेशन डिस्प्ले (NVIDIA प्रोसेसर पर बेस्ड), 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8-स्पीकर के साथ Bose साउंड सिस्टम दिया गया है. 

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo: ITG

यह SUV ओवर-द-एयर अपडेट्स, सराउंड व्यू मॉनिटरिंग, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटरिंग और यहां तक कि एक अरोमा डिफ्यूज़र जैसी प्रीमियम फीचर्स से लैस है.

प्रीमियम फीचर्स

Photo: ITG

Venue N Line में लेवल-2 ADAS के तहत 21 ड्राइवर असिस्ट फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक विद ऑटो होल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम इसे ख़ास बनाते हैं.

लेवल-2 ADAS

Photo: ITG

कंपनी का दावा है कि इसमें 70 से ज़्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें से 41 फीचर्स को स्टैंडर्ड रखा गया है.

70 से ज़्यादा सेफ्टी फीचर्स

Photo: ITG

इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन मिलेगा जो 120 hp की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

पावर और परफॉर्मेंस

Photo: ITG

इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT (ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन) का विकल्प दिया गया है. ऑटोमैटिक वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स भी मौजूद है.

गियरबॉक्स

Photo: ITG