31 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
Hyundai कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में तगड़ा खेल करने की तैयारी में है. कंपनी ने सेकंड-जेनरेशन Venue के बाद अब उसके स्पोर्टी अवतार, N Line से पर्दा उठाया है.
Photo: ITG
हुंडई ने घोषणा की है कि यह परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड एसयूवी आगामी 4 नवंबर 2025 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च की जाएगी.
Photo: ITG
इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी गई है. जिसे 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ अधिकृत डीलरशिप ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं.
Photo: ITG
स्टैंडर्ड Venue की तुलना में इसके. फ्रंट और रियर बंपर पर दिए गए रेड एक्सेंट, 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, रेड ब्रेक कैलिपर्स, विंग-स्टाइल स्पॉइलर इसे ख़ास बनाते हैं.
Photo: ITG
इसके अलावा ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट सिस्टम इसे एक बोल्ड, रेस-रेडी लुक देता है. यह एसयूवी पांच सॉलिड कलर्स में उपलब्ध होगी.
Photo: ITG
जिसमें एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, ड्रैगन रेड, एबिस ब्लैक और हेजल ब्लू कलर शामिल हैं. इसके अलावा 3 डुअल-टोन ऑप्शन भी होंगे जिनमें ब्लैक रूफ दी जाएगी.
Photo: ITG
Hyundai ने केबिन में ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी है जिस पर रेड स्टिचिंग और हाईलाइट्स का इस्तेमाल किया गया है.
Photo: ITG
इसके स्टीयरिंग व्हील पर ‘N Line’ इंस्पायर्ड लोगो दिया गया है. वहीं इसके रेगुलर मॉडल में भी कंपनी ने 'H' शेप डॉट्स वाले लोगो का इस्तेमाल किया है.
Photo: ITG
इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन नेविगेशन डिस्प्ले (NVIDIA प्रोसेसर पर बेस्ड), 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8-स्पीकर के साथ Bose साउंड सिस्टम दिया गया है.
Photo: ITG
यह SUV ओवर-द-एयर अपडेट्स, सराउंड व्यू मॉनिटरिंग, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटरिंग और यहां तक कि एक अरोमा डिफ्यूज़र जैसी प्रीमियम फीचर्स से लैस है.
Photo: ITG
Venue N Line में लेवल-2 ADAS के तहत 21 ड्राइवर असिस्ट फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक विद ऑटो होल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम इसे ख़ास बनाते हैं.
Photo: ITG
कंपनी का दावा है कि इसमें 70 से ज़्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें से 41 फीचर्स को स्टैंडर्ड रखा गया है.
Photo: ITG
इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन मिलेगा जो 120 hp की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Photo: ITG
इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT (ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन) का विकल्प दिया गया है. ऑटोमैटिक वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स भी मौजूद है.
Photo: ITG