2 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने बीते 4 नवंबर को इंडियन मार्केट में अपनी नेक्स्ट जेनरेशन Hyundai Venue को लॉन्च किया था.
Video: Insta/@hyundaiindia
7.90 लाख की शुरुआती कीमत में आने वाली ये एसयूवी ख़ासी लोकप्रिय हो रही है. कंपनी का कहना है कि, अब तक इसके 32 हजार से ज्यादा यूनिट बुक हो चुके हैं.
Photo: Hyundai.com
नई Venue अपने पिछले मॉडल से काफी अलग. यह सबकॉम्पैक्ट SUV अब पहले की तुलना में साइज में बड़ी हो गई है.
Video: Insta/@hyundaiindia
इसकी लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और उंचाई 1,665 मिमी है. जबकि इसका व्हीलबेस बढ़कर 2,520 मिमी हो गया है.
Photo: Insta/@hyundaiindia
पिछले मॉडल की तुलना में यह 30mm ज्यादा चौड़ी हो गई है और इसका व्हीलबेस 20 मिमी लंबा हो गया है. जिससे केबिन स्पेस बेहतर हुआ है.
Photo: Insta/@hyundaiindia
Venue के फ्रंट में बड़ा रेडिएटर ग्रिल दिया गया है. जिसके दोनों ओर स्लीक क्वाड-बीम LED हेडलैम्प्स और ट्विन-हॉर्न LED डीआएल मिलते हैं.
Photo: Insta/@hyundaiindia
साइड प्रोफाइल में मस्कुलर व्हील आर्च, उभरी हुई कैरेक्टर लाइन्स और ब्रिज-टाइप रूफ रेल्स इसे और ज्यादा दमदार लुक देते हैं.
Photo: Insta/@hyundaiindia
पिछले हिस्से में कंपनी की सिग्नेचर C-पिलर गार्निश उसी तरह बरकरार रखी गई है, जिसे अब होराइजन LED पोज़िशनिंग लैम्प्स प्रीमियम टच मिलता है.
Photo: ITG
केबिन को नए ड्यूल-टोन डार्क नेवी और डव ग्रे थीम में तैयार किया गया है. जिसमें लेदरेट अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल हुआ है.
Photo: Hyundai.com
सेंटर कंसोल को फ्लोटिंग, कॉफी-टेबल डिजाइन दिया गया है, जिसमें एंबियंट लाइटिंग इसे और भी क्लासी महसूस कराती है.
Photo: Hyundai.com
सबसे बड़ा हाइलाइट है इसका वाइड कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले, जिसमें 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक ही पैनल में शामिल हैं.
Photo: Hyundai.com
नई Venue में कम्फर्ट के लिए वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर और इलेक्ट्रिक फोर-वे एडजस्टेबल ड्राइवर्स सीट जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
Photo: Hyundai.com
इसके इंजन मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये एसयूवी दो पेट्रोल इंजन (1.5 लीटर और 1.0 लीटर टर्बो) और एक डीजल इंजन (1.5 लीटर) के साथ आती है.
Photo: Hyundai.com
कंपनी का दावा है कि, इसका पेट्रोल वेरिएंट 18.05 किमी प्रतिलीटर और डीजल वेरिएंट 20.99 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है.
Photo: Hyundai.com
हुंडई स्मार्टसेंस, लेवल-2 ADAS, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक और 33 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ ये एसयूवी अपने सेग्मेंट में एक बेहतर ऑप्शन बनकर उभरी है.
Photo: Hyundai.com