1600 रुपये की EMI... लाखों की बचत! i20 और Exter पर बंपर छूट

13 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

हुंडई मोटर इंडिया इस महीने अपने कारों के विस्तृज रेंज पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर पेश कर रहा है.

Hyundai की कारों पर छूट

Photo: Hyundai.com

कंपनी ने नवंबर 2025 के अंत तक अपने कई लोकप्रिय मॉडलों पर जबरदस्त डिस्काउंट और फाइनेंसिंग ऑफर्स की घोषणा की है. 

आकर्षक फाइनेंस ऑफर

Photo: Hyundai.com

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अब ग्राहक सिर्फ 1600 रुपये प्रति लाख की ईएमआई पर नई हुंडई कार घर ले जा सकते हैं.

1600 रुपये प्रति लाख की EMI

Photo: Hyundai.com

इसके अलावा विभिन्न मॉडलों पर जीएसटी कटौती और अतिरिक्त लाभ मिलाकर कुल 1.73 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है. 

1.73 लाख की बचत

Photo: Hyundai.com

यह ऑफर Hyundai के कई बेस्टसेलर मॉडलों जैसे i20, ऑरा, अल्कज़ार, एक्स्टर और ग्रैंड आईृ10 जैसे मॉडलों पर लागू है. आइये देखें किस कार पर कितनी बचत कर सकते हैं.

किस कार पर कितनी छूट

Photo: Hyundai.com

Hyundai i20 पर ग्राहकों को 98,053 रुपये की जीएसटी रिडक्शन और 75,000 का एक्स्ट्रा बेनिफिट दिया जा रहा है. इस कार पर 1.73 लाख तक की बचत कर सकते हैं.

कीमत: 6.87 लाख

Photo: Hyundai.com

Hyundai i20

हुंडई की कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा पर कुल 1.11 लाख तक की बचत की जा सकती है. इस पर 78,465 का जीएसटी रिडक्शन और 33,000 रुपये का एक्स्ट्रा बेनिफिट मिल रहा है.

कीमत: 5.98 लाख

Photo: Hyundai.com

Hyundai Aura 

हुंडई अल्कज़ार पर ग्राहक 1.25 लाख तक की बचत कर सकते हैं. इस एसयूवी पर 75,736 रुपये की जीएसटी छूट और 50,000 रुपये का एक्स्ट्रा बेनिफिट मिल रहा है.

कीमत: 14.47 लाख

Photo: Hyundai.com

Hyundai Alcazar 

Exter पर कुल 1.59 लाख रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है. इसकी कीमत 89,209 रुपये कम हुई है और 70 हजार रुपये का एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मिल रहा है.

कीमत: 5.68 लाख

Photo: Hyundai.com

Hyundai Exter

ग्रैंड आई10 की खरीद पर 1.43 लाख की बचत कर सकते हैं. इस हैचबैक पर 73,808 रुपये की जीएसटी छूट और 70,000 रुपये का एक्स्ट्रा बेनिफिट शामिल है.

कीमत: 5.47 लाख

Photo: Hyundai.com

Grand i10 Nios 

बता दें कि, यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है और यह 30 नवंबर 2025 तक वैध रहेगा. 

लिमिटेछ पीरियड ऑफर

Photo: Hyundai.com