1 January 2026
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में कुछ गाड़ियां सिर्फ़ बिक्री के रिकॉर्ड नहीं बनातीं, बल्कि एक भरोसेमंद पहचान भी गढ़ती हैं.
Video: ITG
Hyundai Creta ने 2025 में ठीक यही किया है. मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में Creta ने ऐसा ही रिकॉर्ड कायम किया है.
Phot; Hyundai.com
हुंडई ने कैलेंडर ईयर 2025 में Creta की 2,00,000 यूनिट्स की सबसे ज्यादा सालाना बिक्री दर्ज की है.
Phot; Hyundai.com
इसका मतलब है कि हर दिन औसतन 550 क्रेटा कारें बिकीं और हर घंटे लगभग 23 यूनिट्स ग्राहकों तक पहुंचीं.
Phot; Hyundai.com
इस उपलब्धि के साथ Creta की मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में हिस्सेदारी 34 प्रतिशत से ज्यादा बनी हुई है.
Phot; Hyundai.com
इसके अलावा हुंडई क्रेटा 2020 से 2025 के बीच भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV भी रही है.
Phot; Hyundai.com
लॉन्च के दस साल पूरे कर चुकी Creta ने 2016 से 2025 के बीच 9 प्रतिशत से ज्यादा की CAGR दर्ज की है.
Phot; Hyundai.com
यह ग्रोथ ऐसे समय में आई है, जब बाजार में मारुति सुजुकी, किआ, टोयोटा और स्कोडा जैसे ब्रांड्स की कड़ी चुनौती मौजूद रही.
Phot; Hyundai.com
क्रेटा ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है. आने वाले समय में Renault Duster जैसी SUVs की एंट्री से मुकाबला और तीखा होने वाला है.
Phot; Renault.com
Hyundai के मुताबिक Creta की सफलता के पीछे ग्राहकों की बदलती प्राथमिकताएं भी बड़ी वजह हैं.
Phot; Hyundai.com
2020 में जहां पहली बार कार खरीदने वालों की हिस्सेदारी 13 प्रतिशत थी, वहीं 2025 में यह बढ़कर 32 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
Phot; Hyundai.com
सनरूफ वाले वेरिएंट्स की डिमांड इतनी बढ़ी कि कुल बिक्री में इनकी हिस्सेदारी 70 प्रतिशत से ज्यादा हो गई.
Phot; Hyundai.com
वहीं डीज़ल वेरिएंट की हिस्सेदारी 44 प्रतिशत रही, जो यह दिखाती है कि Creta अलग-अलग तरह के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर रही है.
Phot; Hyundai.com
Creta की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण इसके कई इंजन विकल्प भी हैं. इंजन से लेकर ट्रांसमिशन और अब इलेक्ट्रिक वर्जन तक, यह SUV कई रूप में उपलब्ध है.
Phot; Hyundai.com
पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. इसके अलावा पेट्रोल में IVT और डीज़ल में टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है.
Phot; Hyundai.com
Creta Electric में 42 kWh और 51.4 kWh के दो बैटरी पैक विकल्प दिए गए हैं. जो क्रमशः 420 किमी और 510 किमी का ड्राइविंग रेंज देते हैं.
Phot; Hyundai.com
क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.73 लाख रुपये, डीजल वर्जन 12.25 लाख रुपये में और इलेक्ट्रिक वर्जन 18.02 लाख रुपये में आती है.
Phot; Hyundai.com