2 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
Hyundai ने अपनी मशहूर मिड-साइज एसयूवी क्रेटा के भारतीय बाजार में 10 साल पूरे होने के मौके पर में Creta के तीन नए वेरिएंट को लॉन्च किया है.
Video: Insta/@hyundaiindia
जिसमें क्रेटा किंग, क्रेटा नाइट किंग और क्रेटा किंग लिमिटेड एडिशन शामिल हैं. इनकी कीमत क्रमश: 17.89 लाख रुपये, 19.50 लाख रुपये और 19.64 लाख रुपये है.
Photo: ITG
नई हुंडई क्रेटा किंग वेरिएंट को कंपनी ने 17.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. ये सभी इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है.
Photo: ITG
बतौर टॉप वेरिएंट Creta King में 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, ड्राइवर पावर सीट मेमोरी फंक्शन, पैसेंजर सीट इलेक्ट्रिक वॉक-इन डिवाइस जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है.
Photo: ITG
इसके अलावा पैसेंजर सीट को 8 अलग-अलग तरह से एडजेस्ट किया जा सकता है. इसमें डैशकैम, डुअल-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टोरेज के साथ स्लाइडिंग आर्मरेस्ट भी मिलता है.
Photo: ITG
वहीं CRETA King के लिमिटेड एडिशन मॉडल में सीट-बेल्ट कवर, हेडरेस्ट कुशन, कार्पेट मैट, चाबी का कवर और डोर क्लैडिंग जैसी कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी दी गई हैं.
Photo: ITG
एक्सक्लूसिव 'KING' बैजिंग के साथ आने वाली ये एसयूवी 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है.
Photo: ITG
इसके अलावा क्रेटा एन लाइन में टच पैनल के साथ डुअल ज़ोन ऑटोमैटिक टेंप्रेचर कंट्रोल (DATC), वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/ऐप्पल कार प्ले और डैशकैम को शामिल किया गया है.
Photo: ITG
इन फीचर्स अपडेट के अलावा कंपनी ने क्रेटा किंग के लिए नया ब्लैक मैट कलर ऑप्शन भी पेश किया है. जो इसे और भी बोल्ड लुक देता है.
Photo: ITG