बोल्ड लुक... हाईटेक फीचर्स! नई 'Creta King' हुई लॉन्च, कीमत है इतनी

2 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

Hyundai ने अपनी मशहूर मिड-साइज एसयूवी क्रेटा के भारतीय बाजार में 10 साल पूरे होने के मौके पर में Creta के तीन नए वेरिएंट को लॉन्च किया है.

Creta के 10 साल पूरे

Video: Insta/@hyundaiindia

जिसमें क्रेटा किंग, क्रेटा नाइट किंग और क्रेटा किंग लिमिटेड एडिशन शामिल हैं. इनकी कीमत क्रमश: 17.89 लाख रुपये, 19.50 लाख रुपये और 19.64 लाख रुपये है.

Hyundai Creta King

Photo: ITG

नई हुंडई क्रेटा किंग वेरिएंट को कंपनी ने 17.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. ये सभी इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. 

शुरुआती कीमत

Photo: ITG

बतौर टॉप वेरिएंट Creta King में 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, ड्राइवर पावर सीट मेमोरी फंक्शन, पैसेंजर सीट इलेक्ट्रिक वॉक-इन डिवाइस जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है.

Creta King में क्या है ख़ास

Photo: ITG

इसके अलावा पैसेंजर सीट को 8 अलग-अलग तरह से एडजेस्ट किया जा सकता है. इसमें डैशकैम, डुअल-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टोरेज के साथ स्लाइडिंग आर्मरेस्ट भी मिलता है.

मिलते हैं हाईटेक फीचर्स

Photo: ITG

वहीं CRETA King के लिमिटेड एडिशन मॉडल में सीट-बेल्ट कवर, हेडरेस्ट कुशन, कार्पेट मैट, चाबी का कवर और डोर क्लैडिंग जैसी कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी दी गई हैं.

लिमिटेड एडिशन के फीचर्स

Photo: ITG

एक्सक्लूसिव 'KING' बैजिंग के साथ आने वाली ये एसयूवी 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है.  

इंजन ऑप्शन

Photo: ITG

इसके अलावा क्रेटा एन लाइन में टच पैनल के साथ डुअल ज़ोन ऑटोमैटिक टेंप्रेचर कंट्रोल (DATC), वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/ऐप्पल कार प्ले और डैशकैम को शामिल किया गया है.

क्रेटा एन लाइन के फीचर्स

Photo: ITG

इन फीचर्स अपडेट के अलावा कंपनी ने क्रेटा किंग के लिए नया ब्लैक मैट कलर ऑप्शन भी पेश किया है. जो इसे और भी बोल्ड लुक देता है.

नया मैट ब्लैक कलर

Photo: ITG