फ्यूचरिस्टिक लुक देख कहेंगे वाह...! Hyundai ने पेश की 'क्यूट' इलेक्ट्रिक कार

9 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

जर्मनी में चल रहे इंटरनेशनेल मोटर शो (IAA Mobility) में साउथ कोरियन कार कंपनी हुंडई ने अपने नए Concept Three मॉडल से पर्दा उठाया है.

Hyundai Concept Three

Photo: hyundai.com

जो 2026 तक प्रोडक्शन में आने वाले इलेक्ट्रिक हैचबैक का प्रीव्यू है. माना जा रहा है कि इसका नाम Ioniq 3 EV होगा, हालांकि कंपनी ने Ioniq 2 और Ioniq 4 नाम का रास्ता भी खुला रखा है.

बदल सकता है नाम

Photo: hyundai.com

नया कॉन्सेप्ट हुंडई की “Art of Steel” डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड है. स्मूद और सिंपल सरफेस, कर्व्ड पैनल्स और पिक्सल-स्टाइल हेडलाइट/टेललाइट्स इसे खास बनाते हैं.

कैसा है डिजाइन

Photo: hyundai.com

इस कार में फ्यूचरिस्टिक लुक के लिए वाइजर-स्टाइल विंडस्क्रीन और रैपअराउंड ग्लास दिया गया है.

फ्यूचरिस्टिक लुक

Photo: hyundai.com

बता दें कि, कॉन्सेप्ट मॉडल में लगे कोच डोर्स, ओवरसाइज व्हील्स और लेमन-टिंटेड ग्लास प्रोडक्शन वर्जन में नहीं होंगे.

प्रोडक्शन वर्जन में होगा बदलाव

Photo: hyundai.com

साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 4,287 मिमी, चौड़ाई 1,940 मिमी, उंचाई 1,428 मिमी और इसमें 2,722 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.

कार की साइज

Photo: hyundai.com

कार का केबिन बेहद ही मिनिमम रखा गया है, ताकि ड्राइवर को कोई डिस्ट्रैक्शन न हो. इसमें सेंटर टचस्क्रीन की जगह दो छोटे डिस्प्ले हैं, जिन्हें ऑक्टागोनल स्टीयरिंग व्हील के ऊपर लगाया गया है.

इंटीरियर

Photo: hyundai.com

एंबिएंट लाइटिंग के साथ फ्लैट डैशबोर्ड और साथ ही इसमें लंबा सेंटर कंसोल दिया गया है जो फ्रंट सीट्स को अलग करता है. फिजिकल बटन केवल क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स के लिए मौजूद हैं.

फ्लैट डैशबोर्ड

Photo: hyundai.com

EV-स्पेशल प्लेटफॉर्म होने के कारण पीछे की ओर फ्लैट फ्लोर मिलता है. संभावना है कि यह इलेक्ट्रिक कार हुंडई के E-GMP आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी.

E-GMP आर्किटेक्चर

Photo: hyundai.com

हालांकि हुंडई ने इस इलेक्ट्रिक हैचबैक के बैटरी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है इसमें 58.3kWh और 81.4kWh के बैटरी ऑप्शन मिल सकते हैं.

बैटरी

Photo: hyundai.com

फ्यूरिस्टिक लुक और डिजाइन के साथ आने वाली इस कार की बैटरी संभवत: 500 से 600 किमी की रेंज दे सकती है. जैसा कि Kia EV3 में देखने को मिलता है.

कितनी हो सकती है रेंज

Photo: hyundai.com

कुल मिलाकर, Hyundai Concept 3 न सिर्फ ब्रांड की नई डिजाइन फिलॉसफी को परिभाषित करता है, बल्कि आने वाले Ioniq 3 EV की एक झलक भी दिखाता है.

Ioniq 3 EV की एक झलक

Photo: hyundai.com