4 June 2025
BY: Aaj Tak Auto
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपनी प्रीमियम एसयूवी, Alcazar के वेरिएंट लाइनअप का विस्तार देते हुए नए वेरिएंट को लॉन्च किया है.
खास तौर पर, ब्रांड ने डीजल पावरट्रेन के लिए एक नया कॉर्पोरेट वेरिएंट पेश किया है, साथ ही वॉयस-इनेबल्ड स्मार्ट सनरूफ जैसी सुविधाएँ भी दी गई हैं.
कंपनी ने ऐलान किया है कि, अल्कज़ार के वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ एक डीजल इंजन होगा.
हुंडई अल्काज़ार को एक नए कॉर्पोरेट ट्रिम के साथ अपडेट किया गया है जो आखिरकार डीजल रेंज में एक पैनोरमिक सनरूफ के साथ आता है.
ये नया कॉर्पोरेट ट्रिम मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, और केवल 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में ही मिलेगा.
Alcazar के कॉर्पोरेट डीजल मैनुअल की कीमत 17.87 लाख रुपये, ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 19.29 लाख रुपये और पेट्रोल DCT वेरिएंट की कीमत 18.64 लाख रुपये है.
अब तक, अल्काज़ार केवल पेट्रोल वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती थी. क्योंकि कंपनी डीजल वेरिएंट की कीमत को कम रखते हुए इसके माइलेज को बेहतर रखना चाहती थी.
क्योंकि पैनोरमिक सनरूफ देने से न केवल कीमत बढ़ती है बल्कि कार का वजन भी तकरीबन 50 किग्रा तक बढ़ जाता है. इसका असर माइलेज पर भी देखने को मिलता है.
खैर, भारतीय कार खरीदार पैनोरमिक सनरूफ को खूब पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि हुंडई ने इस ट्रेंड को अपनाया और डीजल वेरिएंट में भी यह फीचर दिया है.
इसमें पैनोरमिक सनरूफ के अलावा LED हेडलैंप, 17-इंच एलॉय, डुअल-जोन एसी, एम्बिएंट लाइटिंग, 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जर, 6 एयरबैग और ईएससी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
अल्काज़र डीजल में 1.5-लीटर इंजन का उपयोग किया गया है जो 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. नया कॉर्पोरेट ट्रिम 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AT गियरबॉक्स के साथ आता है.