विंडशील्ड पर बस लगा लें ये चीज, नहीं जमेगा FOG! देखें आसान उपाय

29 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी है. दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई है.

कोहरे का कहर

Photo: PTI

सर्दियों की सुबह, घना कोहरा और ठंडी हवा, ये सब सुखद तो है लेकिन कार की विंडशील्ड पर जमी धुंध ड्राइविंग को खतरनाक बना देती है.

मुश्किल होती ड्राइविंग

Video: Ashwin Satyadev/ITG

कई बार तो शीशे पर जमी ये धुंध कार चालक के विजिबिलिटी को 40% तक घटा देती है. 

40% घटती विजिबिलिटी

Photo: PTI

कुछ सेकंड की कम विजिबिलिटी भी हादसे का कारण बन सकती है. लेकिन आप थोड़ी समझदारी और आसान हैक्स से विंडशील्ड पर जमी धुंध को हटा सकते हैं.

हटा सकते हैं शीशे पर जमा धुंध

Photo: Freepik

धुंध जमी हो तो डिफॉगर ऑन करें और एयरफ्लो को सीधे फ्रंट ग्लास की तरफ रखें. डिफॉगर की हवा नमी को कम करता है और कुछ ही पलों में शीशा साफ हो जाता है.

1. डिफॉगर का इस्तेमाल

Photo: Freepik

कार की एक या दो खिड़कियां हल्की सी खोल दें (तकरीबन 1-2 इंच). इससे अंदर की नमी बाहर निकलती है और शीशे पर जमा फॉग खुद-ब-खुद कम होने लगता है.

2. खिड़कियों को थोड़ा खोलें

Photo: PTI

गंदी विंडस्क्रीन पर धुंध जल्दी जमती है. शीशे को अच्छे ग्लास क्लीनर से साफ कर लें. साफ सतह पर नमी टिकती नहीं और फॉग बनने की संभावना घट जाती है.

3. विंडस्क्रीन की सफाई

Photo: Freepik

विंडस्क्रीन पर हल्की मात्रा में शेविंग क्रीम लगाकर साफ कपड़े से पोंछ दें. इससे एक पतली परत बन जाती है जो नमी को जमने से रोकती है और लंबे समय तक धुंध नहीं आती.

4. शेविंग क्रीम 

Photo: Freepik

केवल गर्म हवा चलाने से कई बार फॉग और बढ़ जाता है. बेहतर है कि हीटर के साथ ब्लोअर की स्पीड को मीडियम रखें और हवा को विंडस्क्रीन की ओर डायरेक्ट करें. 

5. हीटर और ब्लोअर 

Photo: Freepik

फॉग का मुख्य कारण कार के भीतर की नमी होती है. ऐसे में कार के डैशबोर्ड पर सिलिका बॉल्स (Silica Balls) रख सकते हैं जो नमी को अवशोषित करता है.

6. सिलिका बॉल्स

Photo: Freepik

आप कार में इलेक्ट्रॉनिक डीह्यूमिडिफायर (Dehumidifier) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये केबिन की नमी खत्म करने में मदद करता है.

7. डीह्यूमिडिफायर

Photo: carparts.com

AC में दिए गए एयर सर्कुलेशन बटन का इस्तेमाल करें. अंदर की हवा को फिर से रीसर्कूलेट (Recirculate) करने से भी विंडशील्ड पर जमे फॉग से छुटकारा मिलता है.

8. एयर सर्कुलेशन

Photo: Freepik