अटक गया कार का पावर विंडो? ये है वजह, फटाफट ऐसे होगा ठीक

17 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

आज की मॉडर्न कारों में पावर विंडो सिस्टम का चलन खूब है. ये न केवल आपके राइड को कम्फर्टेबल बनाता है बल्कि ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बदल देता है.

पावर विंडो का चलन

Video: ITG

लेकिन जब यही फीचर अचानक धोखा देता है, तो बड़ी दिक्कत होती है. तो आइये जानें आखिर इसके बंद होने की क्या वजह है और इसे कैसे ठीक कर सकते हैं.

जब सिस्टम देता है धोखा

Photo: AI Generated

कारों में पावर विंडो सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक और मैकैनिकल पार्ट्स पर निर्भर रहता है. यही वजह है कि इसकी खराबी के कई कारण हो सकते हैं.

क्यों फेल होता है पावर विंडो 

Photo: Pixabay

कार के इलेक्ट्रिकल सिस्टम को ओवरलोड से बचाने के लिए फ्यूज लगाया जाता है. लेकिन अगर पावर विंडो का फ्यूज उड़ जाए, तो पूरा सिस्टम रुक जाता है. 

ब्लोन फ्यूज

Photo: Pixabay

जिन स्विच से आप विंडो ग्लास (शीशा) ऊपर-नीचे करते हैं, वही कभी-कभी सिग्नल भेजना बंद कर देते हैं. ऐसे में शीशा वहीं अटका रह जाता है.

खराब विंडो स्विच

Photo: Pixabay

मोटर ही विंडो को ऊपर-नीचे ले जाती है. अगर यह कमजोर पड़ जाए या रेगुलेटर से सही एंगेज न करे, तो विंडो धीमी चलती है या रुक जाती है.

खराब मोटर या रेगुलेटर

Photo: Pixabay

कई बार डैमेज्ड वायरिंग के चलते विंडो काम नहीं करता है. वायर कटे हों, घिस गए हों या ढीले हों, तो इलेक्ट्रिकल सिग्नल मोटर तक नहीं पहुंचता.

डैमेज्ड वायरिंग 

Photo: Pixabay

कई बार समस्या इलेक्ट्रिकल नहीं, मैकैनिकल होती है. ट्रैक में धूल, मलबा या जमी गंदगी विंडो को जाम कर देती है.

गंदगी

Photo: renault.co.in

गर्मियों में विंडो की सील (रबड़) फैलती है और नमी अंदर घुसकर इलेक्ट्रिक पार्ट्स को नुकसान पहुंचाती है. इससे सिस्टम धीरे-धीरे फेल होने लगता है.

नमी

Photo: Pixabay

अगर शीशा एक जगह पर ही अटका है. ऊपर या नीचे नहीं हो रहा है. तो ये मोटर या ट्रैक की शुरुआती खराबी का क्लियर सिग्नल है.

विंडो हिले ही नहीं

Photo: ITG

कैसे करें समस्या की पहचान

अगर विंडो सामान्य स्पीड से धीमी चल रहा है या जर्क दे रहा है, तो इसका मतलब है कि, विंडो का मोटर जवाब देने वाला है.

स्लो मूवमेंट

Photo: ITG

अगर विंडो का स्विच दबाने पर क्लिक की आवाज आती है तो ये मोटर पर लोड बढ़ने का संकेत है. कई बार धूल की वजह से भी ऐसा होता है.

क्लिकिंग साउंड

Photo:AI generated

यदि कार के डोर पैनल से कोई असामान्य आवाज आ रही है. तो ये भी मोटर के खराब होने का संकेत है.

डोर पैनल से आवाज

Photo: ITG

फ्यूज चेक करें और बदलें. यदि फ्यूज खराब है तो बॉक्स खोलकर पावर विंडो वाला फ्यूज निकालें और नया लगाएं.

फ्यूज चेक करें 

Photo: Pixabay

कैसे करें ठीक

विंडो स्विच को किसी क्लीनर से साफ करें और धूल इत्यादि हटाकर स्विच को दोबारा ट्राई करें. न चले तो रिप्लेसमेंट करवाएं.

विंडो स्विच क्लीन करें

Photo:AI generated

कटे या ढीले तार सबसे आम कारण होते हैं. इस स्थिति में मैकेनिक की मदद जरूरी है. पावर विंडो के वायररिंग की जांच करवाएं.

वायरिंग की जांच

Photo:AI generated

विंडो ट्रैक की सफाई करते रहें. यदि कोई गंदगी जमी हुई दिखे तो उसे हटाएं और हल्का लुब्रिकेशन करें ताकि विंडो आसानी से काम करे.

विंडो ट्रैक को लुब्रिकेट करें

Photo:AI generated

विंडो के खराब होने पर मोटर या रेगुलेटर को भी रिप्लेस करना पड़ सकता है. लेकिन एक्सपर्ट मैकेनिक ही यह काम सही तरीके से कर सकता है.

मोटर या रेगुलेटर रिप्लेस करें

Photo:AI generated

इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को साफ और ड्राई रखें. नमी और गंदगी इलेक्ट्रॉनिक्स की सबसे बड़ी दुश्मन है. इसलिए समय-समय पर जांच करवाते रहें.

इलेक्ट्रिकल पार्ट्स की सफाई

Photo:AI generated