Honda WN7: 130KM रेंज... 30 मिनट में चार्ज, होंडा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च

19 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

जापानी ऑटोमोबाइल दिग्गज होंडा ने आखिरकार अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Honda WN7 को लॉन्च कर दिया है.

Honda WN7 Launch

Photo: global.honda

यह कंपनी की बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कैटेगरी में एंट्री का पहला इलेक्ट्रिक मॉडल है. होंडा ने इसे यूरोपियन मार्केट में पेश किया है.

पहली इलेक्ट्रिक बाइक

Photo: global.honda

आकर्षक स्पोर्टी लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस बाइक की कीमत 12,999 पाउंड (लगभग 15.55 लाख रुपये) तय की है.

इतनी है कीमत

Photo: global.honda

यह मोटरसाइकिल सबसे पहले 'EV FUN' के नाम से बतौर कॉन्सेप्ट दिखाई गई थी. लेकिन प्रोडक्शन वर्ज़न में इसका नाम बदलकर WN7 रखा गया है. 

कॉन्सेप्ट से प्रोडक्शन तक

Photo: global.honda

इसके नाम के पीछे भी एक राज छिपा हुआ है. W का मतलब Wind (तेज़ी और स्वतंत्रता का प्रतीक) वहीं N यानी Naked (स्पोर्टी नेकेड बाइक डिजाइन) है.

नाम के पीछे छिपा है राज

Photo: global.honda

वहीं '7' का इस बाइक के कैटेगरी यानी क्लास को दर्शाता है. ये बाइक पावर क्लास में आती है, जिसमें यह परफॉर्मेंस बाइक्स से प्रतिस्पर्धा करेगी.

WN7 का मतलब

Photo: global.honda

Honda WN7 में लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर करीब 130 किलोमीटर की रेंज देती है.

ड्राइविंग रेंज

Photo: global.honda

यह बाइक CCS2 रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी को सिर्फ 30 मिनट में 20% से 80% चार्ज किया जा सकता है.

30 मिनट में चार्ज

Photo: global.honda

कंपनी का दावा है कि होम चार्जर से बाइक की बैटरी को 3 घंटे से कम समय में 100% चार्ज किया जा सकता है.

3 घंटे में फुल चार्ज

Photo: global.honda

WN7 का डिजाइन बिल्कुल स्लीक और मॉडर्न है, जो इसे पारंपरिक मोटरसाइकिलों से अलग बनाता है. बाइक में कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं.

कैसा है डिज़ाइन

Photo: global.honda

इसमें 5-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है. जिसके स्पीड, बैटरी रेंज, कनेक्टिविटी फीचर्स संबंधित जानकारियां प्रदर्शित होती हैं.

5-इंच TFT डिस्प्ले

Photo: global.honda

इस मोटरसाइकिल को होंडा रोडसिंक (Honda RoadSync) कनेक्टिविटी सपोर्ट सिस्टम से लैस किया गया है. जो यूजर कई कनेक्टिविटी फीचर्स प्रदान करता है.

कनेक्टिविटी सपोर्ट सिस्टम

Photo: global.honda

होंडा का कहना है कि, होंडा रोडसिंक के जरिए राइडर इसमें नेविगेशन, कॉल्स और नोटिफिकेशन आसानी से एक्सेस कर पाएंगे.

मिलेंगी ये सुविधाएं

Photo: global.honda

तस्वीरों से कयास लगाया जा रहा है कि इसमें DCT सिस्टम (डुअल-क्लच ट्रांसमिशन) सिस्टम मिलेगा, जिसे हैंडलबार पर दिए गए '+' और '–' बटनों से ऑपरेट किया जा सकेगा.

डुअल-क्लच ट्रांसमिशन

Photo: global.honda

बेल्ट-ड्राइव सिस्टम और क्रूज़ कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी Honda WN7 के फीचर पैकेज का हिस्सा हो सकती हैं.

क्रूज़ कंट्रोल

Photo: global.honda

अभी इस मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. फिलहाल होंडा यहां पर अपने एक्टिवा इलेक्ट्रिक और क्यूसी 1 की बिक्री कर रही है.

क्या भारत में होगी लॉन्च?

Photo: global.honda