19 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
जापानी ऑटोमोबाइल दिग्गज होंडा ने आखिरकार अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Honda WN7 को लॉन्च कर दिया है.
Photo: global.honda
यह कंपनी की बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कैटेगरी में एंट्री का पहला इलेक्ट्रिक मॉडल है. होंडा ने इसे यूरोपियन मार्केट में पेश किया है.
Photo: global.honda
आकर्षक स्पोर्टी लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस बाइक की कीमत 12,999 पाउंड (लगभग 15.55 लाख रुपये) तय की है.
Photo: global.honda
यह मोटरसाइकिल सबसे पहले 'EV FUN' के नाम से बतौर कॉन्सेप्ट दिखाई गई थी. लेकिन प्रोडक्शन वर्ज़न में इसका नाम बदलकर WN7 रखा गया है.
Photo: global.honda
इसके नाम के पीछे भी एक राज छिपा हुआ है. W का मतलब Wind (तेज़ी और स्वतंत्रता का प्रतीक) वहीं N यानी Naked (स्पोर्टी नेकेड बाइक डिजाइन) है.
Photo: global.honda
वहीं '7' का इस बाइक के कैटेगरी यानी क्लास को दर्शाता है. ये बाइक पावर क्लास में आती है, जिसमें यह परफॉर्मेंस बाइक्स से प्रतिस्पर्धा करेगी.
Photo: global.honda
Honda WN7 में लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर करीब 130 किलोमीटर की रेंज देती है.
Photo: global.honda
यह बाइक CCS2 रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी को सिर्फ 30 मिनट में 20% से 80% चार्ज किया जा सकता है.
Photo: global.honda
कंपनी का दावा है कि होम चार्जर से बाइक की बैटरी को 3 घंटे से कम समय में 100% चार्ज किया जा सकता है.
Photo: global.honda
WN7 का डिजाइन बिल्कुल स्लीक और मॉडर्न है, जो इसे पारंपरिक मोटरसाइकिलों से अलग बनाता है. बाइक में कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं.
Photo: global.honda
इसमें 5-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है. जिसके स्पीड, बैटरी रेंज, कनेक्टिविटी फीचर्स संबंधित जानकारियां प्रदर्शित होती हैं.
Photo: global.honda
इस मोटरसाइकिल को होंडा रोडसिंक (Honda RoadSync) कनेक्टिविटी सपोर्ट सिस्टम से लैस किया गया है. जो यूजर कई कनेक्टिविटी फीचर्स प्रदान करता है.
Photo: global.honda
होंडा का कहना है कि, होंडा रोडसिंक के जरिए राइडर इसमें नेविगेशन, कॉल्स और नोटिफिकेशन आसानी से एक्सेस कर पाएंगे.
Photo: global.honda
तस्वीरों से कयास लगाया जा रहा है कि इसमें DCT सिस्टम (डुअल-क्लच ट्रांसमिशन) सिस्टम मिलेगा, जिसे हैंडलबार पर दिए गए '+' और '–' बटनों से ऑपरेट किया जा सकेगा.
Photo: global.honda
बेल्ट-ड्राइव सिस्टम और क्रूज़ कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी Honda WN7 के फीचर पैकेज का हिस्सा हो सकती हैं.
Photo: global.honda
अभी इस मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. फिलहाल होंडा यहां पर अपने एक्टिवा इलेक्ट्रिक और क्यूसी 1 की बिक्री कर रही है.
Photo: global.honda