6 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
अपनी पसंदीदा बाइक की सवारी का सपना हर किसी का होता है. लेकिन कई बार टाइट बज़ट लोगों के इस ड्रीम के आड़े आ जाता है.
Video: jawayezdimotorcycles.com
आमतौर पर डेली यूज के लिए कम्यूटर बाइक्स को सबसे बेहतर माना जाता है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेस इस सेग्मेंट को लोकप्रिय बनाता है.
Photo: Freepik
आज हम आपके लिए देश की टॉप 5 सबसे किफायती बाइक्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं. जिनकी शुरुआती कीमत 55 हजार रुपये है. देखें लिस्ट-
Photo: Freepik
होंडा शाइन में 98 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 7.38hp की पावर और 8.04Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 4 गियर वाली ये बाइक 60 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
Video: Honda2wheelersindia.com
बजाज प्लेटिना आमतौर पर 70 किमी/लीटर का माइलेज देती है. इसमें 102 सीसी इंजन मिलता है, जो 7.9hp की पावर और 8.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: Bajajauto.com
हीरो एचएफ में 97.2 सीसी इंजन दिया गया है, जो 7.9hp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है.
Photo: Heromotocorp.com
हीरो की इस बाइक में 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है. जो 8.02 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. ये बाइक तकरीबन 70 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
Photo: Heromotocorp.com
टीवीएस स्पोर्ट में 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 8.3hp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये बाइक 70 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
Photo: tvsmotor.com
यहां पर सभी बाइक्स की कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है. आमतौर पर बाइक का माइलेज रोड कंडिशन और ड्राइविंग स्टाइल पर निर्भर करता है.
Video: jawayezdimotorcycles.com