55 हजार कीमत... 70KM का माइलेज! लो मेंटनेंस वाली 5 सस्ती बाइक्स

6 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

अपनी पसंदीदा बाइक की सवारी का सपना हर किसी का होता है. लेकिन कई बार टाइट बज़ट लोगों के इस ड्रीम के आड़े आ जाता है.

पसंदीदा बाइक की सवारी

Video: jawayezdimotorcycles.com

आमतौर पर डेली यूज के लिए कम्यूटर बाइक्स को सबसे बेहतर माना जाता है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेस इस सेग्मेंट को लोकप्रिय बनाता है.

कम्यूटर बाइक्स की डिमांड

Photo: Freepik

आज हम आपके लिए देश की टॉप 5 सबसे किफायती बाइक्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं. जिनकी शुरुआती कीमत 55 हजार रुपये है. देखें लिस्ट- 

देखें सबसे सस्ती बाइक्स

Photo: Freepik

होंडा शाइन में 98 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 7.38hp की पावर और 8.04Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 4 गियर वाली ये बाइक 60 किमी/लीटर का माइलेज देती है. 

कीमत: 64,004 रुपये

Video: Honda2wheelersindia.com

1. Honda Shine 100 

बजाज प्लेटिना आमतौर पर 70 किमी/लीटर का माइलेज देती है. इसमें 102 सीसी इंजन मिलता है, जो 7.9hp की पावर और 8.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

कीमत: 65,407 रुपये

Photo: Bajajauto.com

2. Bajaj Platina 

हीरो एचएफ में 97.2 सीसी इंजन दिया गया है, जो 7.9hp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है.

कीमत: 58,739 रुपये 

Photo: Heromotocorp.com

3. Hero HF 100

हीरो की इस बाइक में 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है. जो 8.02 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. ये बाइक तकरीबन 70 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.

कीमत: 55,992 रुपये 

Photo: Heromotocorp.com

4. Hero HF Delux

टीवीएस स्पोर्ट में 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 8.3hp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये बाइक 70 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

कीमत: 55,500 रुपये

Photo: tvsmotor.com

5. TVS Sport 

यहां पर सभी बाइक्स की कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है. आमतौर पर बाइक का माइलेज रोड कंडिशन और ड्राइविंग स्टाइल पर निर्भर करता है.

डिस्क्लेमर

Video: jawayezdimotorcycles.com