Alto से भी छोटी... 295KM रेंज! Honda ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक कार N-One e

12 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार, 'N-One e' को लॉन्च किया है. इस कार को जापान के बाजार में उतारा गया है.

Honda N-One e

Photo: global.honda

महज 3,400 मिमी लंबी ये कार लंबाई में Alto K10 से भी छोटी है. मारुति ऑल्टो की लंबाई 3,530 मिमी है. लेकिन इस कार में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

Alto से भी छोटी

Video: Insata/@hondajp – 

साइज में भले ही N-ONE e छोटी है लेकिन होंडा का दावा है कि ये कार 'क्लास-लीडिंग' रेंज और आपकी उम्मीद से ज़्यादा इंटीरियर स्पेस देती है. 

 'क्लास-लीडिंग' रेंज और फीचर्स

Photo: global.honda

होंडा ने N-ONE e की शुरुआती कीमत 2.7 मिलियन येन (जापानी मुद्रा) तय की है. जो तकरीबन 18,300 डॉलर और 16.11 लाख रुपये के आसपास होगी. 

कीमत है इतनी

Photo: global.honda

रेट्रो लुक वाली  N-ONE e के फ्रंट में LED लैंप और राउंड-शेप एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) के साथ गोल हेडलैंप सेटअप दिया गया है

कैसा है डिज़ाइन

Photo: global.honda

इस इलेक्ट्रिक कार में अपराइट फ्रंट फेस, क्लैमशेल-स्टाइल बोनट और आगे दाईं ओर चार्जिंग और व्हीकल-टू-लोड (V2L) पोर्ट मिलता है.

फ्रंट में चार्जिंग पोर्ट

Photo: global.honda

N-One e में कंपनी ने 6-स्पोक वाले छोटे पहिये दिए हैं. पीछे की तरफ, इस इलेक्ट्रिक कार में चौड़ी विंडस्क्रीन, वर्टिकल स्टैक्ड रेक्टेंगुलर टेल लैंप दिया गया है.

6-स्पोक व्हील

Photo: global.honda

इस कार में कंपनी ने 29.6 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. जो सिंगल चार्ज 295 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है.

बैटरी पैक और रेंज

Photo: global.honda

इसकी रेंज जापान की सबसे ज़्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार निसान सकुरा से भी ज़्यादा है. जो 180 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देती है.

रेंज में निसान भी पीछे

Photo: global.honda

कार के केबिन को भी रेट्रो टच दिया गया है. इसके इंफोटेंमेंट सिस्टम में भी फिजिकल बटन और रोटरी डायल देखने को मिलते हैं. जैसा कि पुरानी कारों में दिया जाता था.

कैसा है केबिन

Photo: global.honda

इस कार में वायरलेस चार्जिंग जैसे प्रीमियम फ़ीचर नहीं हैं. यूज़र्स को यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल करना होगा. 

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo: global.honda

इसमें व्हीकल-टू-लोड (V2L) फीचर भी दिया गया है. जिसकी मदद से यूजर होम अप्लायंसेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स इत्यादि को पावर दे सकते हैं.

व्हीकल-टू-लोड फीचर

Photo: global.honda