19 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
इस बार की दिवाली ऑटो सेक्टर के लिए काफी बेहतर साबित हो रही है. एक तरफ जीएसटी रेट कट दूसरी ओर फेस्टिव ऑफर्स.
Photo: AI Generated
जीएसटी कट और ऑफर्स के इस कॉम्बो ने इस मौके डबल ऑपर्च्युनिटी में बदल दिया है. होंडा भी अपने स्कूटर-बाइक्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
Photo: ITG
इस दिवाली पर होंडा 5,000 रुपये तक का कैशबैक, 100% फाइनेंस, 6.99% की न्यूनतम ब्याज दर और रोजाना 49 रुपये की EMI जैसे ऑफर्स दे रहा है.
Video: honda2wheelersindia.com
यदि आप होंडा के स्कूटर और बाइक्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये बेहतर मौका है. तो आइये देखें किन गाड़ियों की खरीदारी पर आप लाभ उठा सकते हैं.
Photo: honda2wheelersindia.com
GST कट के बाद होंडा शाइन 5,672 रुपये सस्ती हुई है. इसमें कंपनी ने 98.98 सीसी का इंजन दिया है. 99 किग्रा की ये बाइक तकरीबन 60 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
Photo: honda2wheelersindia.com
होंडा शाइन के दाम 6,256 रुपये घटे हैं. 100 डीएक्स में भी 98.98 सीसी इंजन मिलता है. थोड़्रे प्रीमियम फीचर्स वाली ये बाइक 65 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
Photo: honda2wheelersindia.com
ये बाइक 7,443 रुपये सस्ती हुई है. इसमें 123.94 सीसी इंजन दिया गया है. 113 किग्रा वजनी ये बाइक तकरीबन 55 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
Photo: honda2wheelersindia.com
इस बाइक में भी 123.94 सीसी इंजन ही दिया गया है. हालांकि इसका वजन 116 किग्रा है और ये 65 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
Video: honda2wheelersindia.com
होंडा लीवो 7,165 रुपये सस्ती हुई है. इसमें 109.51 सीसी इंजन दिया गया है. ये बाइक 70 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
Photo: honda2wheelersindia.com
होंडा डियो स्कूटर के दाम 7,157 रुपये कम हुए हैं. इसमें कंपनी ने 109.51 सीसी इंजन दिया है. ये स्कूटर तकरीबन 50 किमी/लीटर का माइलेज देता है.
Video: honda2wheelersindia.com
देश का बेस्ट सेलिंग स्कूटर 7,874 रुपये सस्ता हुआ है. इसमें 109.51 सीसी इंजन मिलता है. 106 किग्रा वजनी ये स्कूटर 60 किमी/लीटर का माइलेज देता है.
Video: honda2wheelersindia.com
एक्टिवा का ये मॉडल 8,259 रुपये सस्ता हुआ है. इसमें 123.92 सीसी इंजन मिलता है. 107 किग्रा वजनी ये स्कूटर 45-50 किमी/लीटर का माइलेज देता है.
Photo: honda2wheelersindia.com
ऑफर्स की जानकारी कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार है. EMI, फाइनेंस और डिस्काउंट के बारे में ज्यादा डिटेल के लिए डीलरशिप से संपर्क करें.
Photo: honda2wheelersindia.com