GST CUT! 2.29 लाख में लॉन्च हुई थी ये बाइक, अब 1.55 लाख हुई कीमत

30 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) में हुए रिफॉर्म ने ऑटो सेक्टर को एक तगड़ी रफ्तार दे दी है. वाहनों के दाम में भारी कटौती देखने को मिल रही है.

गिर गए वाहनों के दाम

Video: ITG

गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) में हुए रिफॉर्म ने ऑटो सेक्टर को एक तगड़ी रफ्तार दे दी है. वाहनों के दाम में भारी कटौती देखने को मिल रही है.

1.55 लाख में धांसू बाइक

Video: honda2wheelersindia.com

हम बात कर रहे हैं, Honda CB300F की. इस मस्कुलर स्ट्रीटफाइटर बाइक को अब आप बेहद ही कम दाम में खरीद सकते हैं.

Honda CB300F

Photo: honda2wheelersindia.com

अगस्त 2022 में होंडा ने इस बाइक को पहली बार भारतीय बाजार में 2.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था.

2.29 लाख में हुई थी लॉन्च

Photo: honda2wheelersindia.com

हालांकि ग्राहकों से तगड़ी प्रतिक्रिया न मिलने के बाद कंपनी ने इस पर हैवी डिस्काउंट भी ऑफर किया और इसकी कीमत घटाकर 1.70 लाख रुपये कर दी.

कंपनी ने दिया डिस्काउंट

Photo: honda2wheelersindia.com

अब जीएसटी रिफॉर्म के बाद इस बाइक पर 28% के बजाय केवल 18% जीएसटी लग रही है. जिसका नतीजा हुआ कि, इसकी शुरुआती कीमत 1,55,338 रुपये हो गई.

GST रिफॉर्म का असर

Photo: honda2wheelersindia.com

बाइक की बात करें तो Honda CB300F एक न्यूटनल स्ट्रेट-नैक्ड रोडस्टर बाइक है, जो खासकर शहर और हाइवे दोनों पर आरामदायक राइड के लिए डिज़ाइन की गई है.

कैसी है बाइक

Photo: honda2wheelersindia.com

इसमें 286 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 30 बीएचपी की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इंजन और परफॉर्मेंस

Photo: honda2wheelersindia.com

6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह बाइक स्मूथ और कंट्रोल्ड राइड देती है, और माइलेज भी शहर और हाइवे में लगभग 35-40 किमी/लीटर रहता है. 

6-स्पीड गियरबॉक्स

Photo: honda2wheelersindia.com

डिजाइन की बात करें तो CB300F एक न्यूटनल और एग्रेसिव रोडस्टर लुक देती है, LED हेडलाइट और स्पोर्टी टेल लाइट इसे मॉडर्न और आकर्षक बनाते हैं. 

डिजाइन

Photo: honda2wheelersindia.com

वहीं टैंक और एर्गोनॉमिक सीट लंबे सफर में भी कम्फर्टेबल राइड देती है. वजन में हल्का होने के नाते इसकी हैंडलिंग काफी आसान है.

एर्गोनॉमिक सीट

Photo: honda2wheelersindia.com

इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक का भी विकल्प दिया गया है. बाजार में इसका मुकाबला केटीएम ड्यूक, यामाहा एफजी और बजाज डोमिनार जैसे मॉडलों से है.

डिस्क ब्रेक

Photo: honda2wheelersindia.com