बोल्ड ब्लैक लुक... स्मार्ट फीचर्स! सबसे सस्ती ADAS कार लॉन्च, कीमत है इतनी

17 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान थर्ड-जेनरेशन होंडा अमेज को नया और प्रीमियम टच देते हुए क्रिस्टल ब्लैक पर्ल कलर में लॉन्च किया है.

Honda Amaze

Photo: hondacarindia.com

कंपनी का कहना है कि ब्लैक कलर यंगस्टर और स्टाइल-फोकस्ड ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है. ऐसे में यह नया शेड अमेज की एलीगेंस और स्पोर्टी अपील को और बढ़ाता है.

यंग बायर्स के लिए नया शेड

Photo: hondacarindia.com

डिस्टिंक्ट स्टाइलिंग, स्पेशियस इंटीरियर और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के चलते Honda Amaze आज भी ग्राहकों के बीच अपनी पकड़ बनाए हुए है.

मशहूर है Amaze

Photo: hondacarindia.com

इस सेडान में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90bhp की पावर और 110Nm टॉर्क जनरेट करता है. 

पावर और परफॉर्मेंस

Photo: hondacarindia.com

इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प मिलता है.

ट्रांसमिशन ऑप्शन

Photo: hondacarindia.com

माइलेज की बात करें तो मैनुअल वेरिएंट 18.65 किमी/लीटर और CVT वेरिएंट 19.46 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.

कैसा है माइलेज?

Photo: hondacarindia.com

थर्ड-जेन अमेज की सबसे बड़ी खासियत है कि यह भारत की सबसे सस्ती लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) वाली कार है.

सबसे सस्ती ADAS कार

Photo: hondacarindia.com

इसकी शुरुआती कीमत 8.09 लाख रुपये है. वहीं क्रिस्टल ब्लैक कलर में बेस मॉडल 'V' की कीमत 8.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

कीमत है इतनी

Photo: hondacarindia.com