23 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) रिफॉर्म के बाद वाहनों की कीमत में भारी कटौती देखने को मिली है. मोटरसाइकिल से लेकर स्कूटर तक सभी वाहन सस्ते हो गए हैं.
Photo: ITG
आज हम सितंबर के बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट लेकर आए हैं. जिनकी कीमत में भारी कटौती देखने को मिली है.
Photo: ITG
इसके अलावा इन स्कूटरों की खरीद पर फेस्टिव ऑफर्स भी मिल रहे हैं. तो आइये देखें किन स्कूटरों की खरीद पर आप कितनी बचत कर सकते हैं.
Photo: AI Generatef
कुल 28,254 यूनिट सेल्स के साथ ये स्कूटर पांचवे नंबर पर है. ये स्कूटर 8,373 रुपये तक सस्ता हुआ है. इसमें 124 सीसी का इंजन मिलता है.
Photo: suzukimotorcycle.co.in
बीते सितंबर में टीवीएस एनटॉर्क के कुल 33,246 यूनिट बेचे गए हैं. ये स्कूटर 7,242 रुपये सस्ता हुआ है. इसमें 124.8 सीसी का इंजन मिलता है.
Photo: tvsmotor.com
सुजुकी एक्सेस 72,238 यूनिट के साथ तीसरे पायदान पर है. ये स्कूटर 8,523 रुपये सस्ता हुआ है. इसमें 124 सीसी का इंजन मिलता है.
Photo: suzukimotorcycle.co.in
सितंबर में जुपिटर के 1,42,116 यूनिट बेचे गए हैं. ये स्कूटर जीएसटी कट के बाद 6,481 रुपये सस्ता हुआ है. इसमें 113 सीसी का इंजन मिलता है.
Photo: tvsmotor.com
सितंबर में 2,37,716 यूनिट सेल्स के साथ एक्टिवा नंबर 1 बनी है. इस स्कूटर के दाम 7874 रुपये तक की कटौती की गई है. इसमें 109 सीसी का इंजन मिलता है.
Photo: ITG
GST रेट में कट के अलावा वाहन निर्माता कंपनियां इस समय फेस्टिव ऑफर्स भी दे रही हैं. जिनमें आकर्षक फाइनेंस स्कीम, डिस्काउंट इत्यादि शामिल हैं.
Photo: ITG