31 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
चाहे ऑफिस जाना हो, सिटी-राइड हो या शॉपिंग हर मामले में स्कूटरों की मुफीद माना जाता है. स्कूटर मिडिल-क्लॉस फैमिली की पहली जरूरत बन चुका है.
Photo: AI Generated
इंडियन मार्केट में जब भी बात मॉर्डन स्कूटरों की होती है तो सबसे पहला नाम लोगों के जेहन में Honda Activa का आता है.
Photo: honda2wheelersindia.com
होंडा एक्टिवा और इंडियंस का साथ दो दशक से भी ज्यादा पुराना है. साल 2001 में एक्टिवा को पहली बार यहां के बाजार में उतारा गया था.
Photo: wikimedia.org
पिछले 24 सालों में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने एक्टिवा रेंज के तकरीबन 3.5 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है.
Photo: wikimedia.org
2015 तक एक्टिवा ने अपने पहले एक करोड़ ग्राहकों का आँकड़ा छू लिया था. तीन साल बाद, यानी 2018 में यह संख्या दो करोड़ तक पहुँचा.
Video: honda2wheelersindia.com
अब, 2025 में एक्टिवा ने 3.5 करोड़ से ज़्यादा ग्राहकों का एक बड़ा परिवार बना लिया. आखिर क्या है इस स्कूटर में जो लोग इसे इतना पसंद करते हैं.
Photo: wikimedia.org
एक्टिवा की सफलता की असली ताकत रही उसकी एडाप्टेबिलिटी, यानी समय के साथ खुद को ढालने की क्षमता.
Photo: honda2wheelersindia.com
टेक्नोलॉजी हो या डिज़ाइन, होंडा ने हर बार एक्टिवा को ग्राहक की उम्मीदों के हिसाब से अपडेट किया. यही वजह है कि यह हमेशा प्रासंगिक रही.
Photo: honda2wheelersindia.com
इसी कड़ी में लॉन्च हुई Activa e: ने होंडा को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के नए युग में एंट्री दिलाई. यह वही भरोसा और आराम लेकर आई, जो पेट्रोल एक्टिवा में था.
Photo: honda2wheelersindia.com
होंडा ने अपने इस सफर को और मजबूत करने के लिए अगस्त 2025 में Activa और Activa 125 के एनिवर्सरी एडिशन भी लॉन्च किए.
Photo: honda2wheelersindia.com
एक्टिवा दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन (110 सीसी और 125 सीसी) के साथ आता है. एक्टिवा 110 की कीमत 74,369 रुपये और एक्टिवा 125 की कीमत 88,339 रुपये है.
Photo: honda2wheelersindia.com
तकरीबन 107 किग्रा वजन वाला ये स्कूटर आमतौर पर 45 से 50 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है.
Photo: honda2wheelersindia.com