लुक-डिज़ाइन देख कहेंगे वाह! Honda ने पेश की कमाल की इलेक्ट्रिक SUV

29 October 2025

BY: Aaj Tak Auto

जापान मोबिलिटी शो 2025 में होंडा ने अपने इलेक्ट्रिक भविष्य की झलक दिखा दी है. कंपनी ने यहां Honda 0 α (अल्फा) कॉन्सेप्ट को पेश किया है.

Honda 0 α 

Photo: Insta/@hondajp

ये नया कॉन्सेप्ट होंडा की नई ‘0 सीरीज़’ की शुरुआत का प्रतीक है. यही सीरीज़ आने वाले सालों में होंडा की ईवी स्ट्रेटजी का केंद्र बनेगी. 

0 सीरीज़ की शुरुआत

Photo: Insta/@hondajp

खास बात यह है कि यह मॉडल भारत में भी लॉन्च होने जा रहा है. साल 2027 में इसे भारज के साथ-साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी पेश किया जाएगा.

भारत में भी होगी लॉन्च

Photo: global.honda

होंडा का यह नया कॉन्सेप्ट भले ही आकार में छोटा हो, लेकिन इसका डिजाइन एप्रोच इसे बाकी इलेक्ट्रिक कारों से अलग बनाता है. 

शार्प एग्रेसिव डिजाइन

Photo: global.honda

चौड़ा और सीधा स्टांस इसे मसल लुक देता है. आगे की ओर तेज़ झुका हुआ विंडशील्ड, पीछे वर्टिकल रियर ग्लास और मोटा C-पिलर इसे SUV और MPV के मेल जैसा बनाते हैं. 

SUV और MPV का मेल

Photo: global.honda

इसमें आकर्षक LED हेडलैम्प्स है, और नीचे मोटा बॉडी क्लैडिंग दी गई है. कार को 19-इंच के 5-स्पोक अलॉय व्हील्स ये लैस किया गया है.

SUV और MPV का मेल

Photo: global.honda

होंडा का कहना है कि Honda 0 α Concept लगभग प्रोडक्शन के करीब है. यानी, जो डिजाइन यहां दिखा है, वही ग्राहकों को सड़कों पर भी नज़र आएगा.

प्रोडक्शन के बेहद करीब

Photo: global.honda

अभी होंडा ने इसके इंटीरियर और तकनीकी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसका व्हीलबेस 2,700 से 2,800 मिमी के बीच होगा. 

कैसा है इंटीरियर

Photo: global.honda

यानी केबिन स्पेस काफी खुला रहेगा. साथ ही सीधा टेलगेट डिजाइन यह संकेत देता है कि लगेज स्पेस भी अच्छा होगा.

स्पेशियस्र होगा केबिन

Photo: global.honda

होंडा 0 α SUV में दो अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन दिए जाएंगे, दोनों LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) तकनीक पर बेस्ड होंगे.

अलग-अगल बैटरी पैक

Photo: global.honda

इन बैटरियों की क्षमता 80kWh से 100kWh के बीच होगी. और यह कार सिंगल चार्ज में तकरीबन 500 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी.

ड्राइविंग रेंज

Photo: global.honda

भारत में लॉन्च के बाद इसका मुकाबला मारुति ई-विटारा, क्रेटा इलेक्ट्रिक, कर्व ईवी और महिंद्रा बीई6 जैसे मॉडलों से होगा.

इनसे है मुकाबला

Photo: global.honda

हालांकि लॉन्च से पहले कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत 25-30 लाख रुपये के बीच रखी जाएगी.

कीमत होगी इतनी

Photo: global.honda