12 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
जब तकनीक मासूमियत से मिलती है, तो कहानियां सिर्फ मशीनों की नहीं, सपनों की बनती हैं. Hero MotoCorp ने भी कुछ ऐसा ही किया है.
Photo: vidaworld.com
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड Vida के अन्तर्गत बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक 'Dirt.E K3' को लॉन्च किया है.
Photo: X/@VidaDotWorld
एक ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जो 4 से 10 साल के छोटे राइडर्स को न सिर्फ सुरक्षित राइडिंग एक्सपीरिएंस देती है बल्कि उनके साथ बढ़ती भी है.
Photo: X/@VidaDotWorld
जी हां, इस इलेक्ट्रिक बाइक के सस्पेंशन और सीट में बदलाव करके बच्चे की बढ़ती उम्र के साथ घटाया और बढ़ाया भी जा सकता है.
Photo: X/@VidaDotWorld
क्यूट लुक और पावरफुल बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती कीमत 69,990 रुपये तय की गई है. जो पहली 300 यूनिट्स के लिए लागू होगी.
Photo: X/@VidaDotWorld
कंपनी का कहना है कि, सिंगल टूल से इसका फ्रेम तीन साइज़ (स्माल, मीडियम और लार्ज) में सेट किया जा सकता है.
Photo: X/@VidaDotWorld
Dirt.E K3 में 350W कंटिन्युअस और 500W पीक पावर वाला मोटर मिलता है जो 360Wh की रिमूवेबल बैटरी से चलता है.
Photo: X/@VidaDotWorld
एक बार चार्ज होने पर यह लगभग 3 घंटे की राइडिंग रेंज देती है. और इसके बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 3 घंटे लगते हैं.
Photo: ITG
इसमें तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं. जिसें बिगिनर (8 किमी/घंटा), एमेच्योर (16 किमी/घंटा) और प्रो (25 किमी/घंटा) शामिल है.
Photo: ITG
Vida ऐप के ज़रिए पैरेंट्स स्पीड लिमिट सेट कर सकते हैं, मोड लॉक कर सकते हैं और बच्चे की सुरक्षा पर नज़र बनाए रख सकते हैं.
Photo: ITG
Dirt.E K3 में 16-इंच स्पोक्ड व्हील्स, रियर हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और ऑफ-रोड फ्रेंडली एर्गोनॉमिक्स दिए गए हैं.
Photo: ITG
बच्चों की सुरक्षा के लिए इसमें इम्पैक्ट-एब्जॉर्बिंग स्ट्रक्चर, किड-फ्रेंडली ब्रेक लीवर, सील्ड बैटरी केस दिया गया है.
Photo: vidaworld.com
इसमें ख़ास मैग्नेटिक लैनयार्ड किल स्विच भी मिलता है, जो राइडर के गिरते ही पावर कट कर देता है. यानी पूरी सुरक्षा.
Photo: ITG
इस इलेक्ट्रिक बाइक को Hero के टेक सेंटर जर्मनी और जयपुर स्थित सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी मिलकर बनाया है.
Photo: ITG
Dirt.E K3 की रिटेल सेल 15 जनवरी 2026 से शुरू होगी. शुरुआती बिक्री दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, जयपुर और कालीकट के चुनिंदा आउटलेट्स से होगी.
Photo: ITG