4 -10 साल तक! बच्चों के लिए Hero की इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, कीमत बस इतनी

12 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

जब तकनीक मासूमियत से मिलती है, तो कहानियां सिर्फ मशीनों की नहीं, सपनों की बनती हैं. Hero MotoCorp ने भी कुछ ऐसा ही किया है.

Hero का नया धमाका

Photo: vidaworld.com

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड Vida के अन्तर्गत बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक 'Dirt.E K3' को लॉन्च किया है.

Dirt.E K3

Photo: X/@VidaDotWorld

एक ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जो 4 से 10 साल के छोटे राइडर्स को न सिर्फ सुरक्षित राइडिंग एक्सपीरिएंस देती है बल्कि उनके साथ बढ़ती भी है. 

4 -10 साल तक के बच्चों के लिए

Photo: X/@VidaDotWorld

जी हां, इस इलेक्ट्रिक बाइक के सस्पेंशन और सीट में बदलाव करके बच्चे की बढ़ती उम्र के साथ घटाया और बढ़ाया भी जा सकता है.

बदल सकते हैं साइज

Photo: X/@VidaDotWorld

क्यूट लुक और पावरफुल बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती कीमत 69,990 रुपये तय की गई है. जो पहली 300 यूनिट्स के लिए लागू होगी.

कीमत है इतनी

Photo: X/@VidaDotWorld

कंपनी का कहना है कि, सिंगल टूल से इसका फ्रेम तीन साइज़ (स्माल, मीडियम और लार्ज) में सेट किया जा सकता है. 

तीन साइज में एडजस्ट कर सकेंगे

Photo: X/@VidaDotWorld

Dirt.E K3 में 350W कंटिन्युअस और 500W पीक पावर वाला मोटर मिलता है जो 360Wh की रिमूवेबल बैटरी से चलता है. 

बैटरी पैक

Photo: X/@VidaDotWorld

एक बार चार्ज होने पर यह लगभग 3 घंटे की राइडिंग रेंज देती है. और इसके बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 3 घंटे लगते हैं.

ड्राइविंग रेंज

Photo: ITG

इसमें तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं. जिसें बिगिनर (8 किमी/घंटा), एमेच्योर (16 किमी/घंटा) और प्रो (25 किमी/घंटा) शामिल है.

5 राइडिंग मोड

Photo: ITG

Vida ऐप के ज़रिए पैरेंट्स स्पीड लिमिट सेट कर सकते हैं, मोड लॉक कर सकते हैं और बच्चे की सुरक्षा पर नज़र बनाए रख सकते हैं.

Vida ऐप से नज़र

Photo: ITG

Dirt.E K3 में 16-इंच स्पोक्ड व्हील्स, रियर हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और ऑफ-रोड फ्रेंडली एर्गोनॉमिक्स दिए गए हैं.

हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक

Photo: ITG

बच्चों की सुरक्षा के लिए इसमें इम्पैक्ट-एब्जॉर्बिंग स्ट्रक्चर, किड-फ्रेंडली ब्रेक लीवर, सील्ड बैटरी केस दिया गया है.

बच्चों की सेफ्टी

Photo: vidaworld.com

इसमें ख़ास मैग्नेटिक लैनयार्ड किल स्विच भी मिलता है, जो राइडर के गिरते ही पावर कट कर देता है. यानी पूरी सुरक्षा.

मैग्नेटिक लैनयार्ड किल स्विच

Photo: ITG

इस इलेक्ट्रिक बाइक को Hero के टेक सेंटर जर्मनी और जयपुर स्थित सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी मिलकर बनाया है.

इंडियन इंजीनियरिंग 

Photo: ITG

Dirt.E K3 की रिटेल सेल 15 जनवरी 2026 से शुरू होगी. शुरुआती बिक्री दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, जयपुर और कालीकट के चुनिंदा आउटलेट्स से होगी.

कब और कहां मिलेगी बाइक

Photo: ITG