19 June 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प अपने ईवी ब्रांड Vida के अन्तर्गत नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 को लॉन्च करने जा रहा है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आगामी 1 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. पिछले कुछ दिनों से कंपनी लगातार इस नए स्कूटर के टीजर जारी कर रही है.
अब ख़बर आ रही है कि Vida VX2 को कंपनी बैटरी-एज़-ए-सर्विस (BaaS) सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ पेश कर सकती है.
इससे यूजर कम खर्च में इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकेंगे और उतना ही खर्च करना होगा जितना वो वाहन को चलाएंगे.
BaaS सर्विस की ख़ास बात ये है कि, ये यूजर्स को स्कूटर और बैटरी दोनों के लिए अलग-अलग पेमेंट करने की सुविधा देता है. जिससे खरीदारी सस्ती हो जाती है.
हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस सर्विस को डेली या मंथली प्लान के हिसाब से सब्सक्राइब किया जा सकेगा.
ऐसा पहली बार होगा जब VIDA ब्रांड के अनतर्गत इस तरह का सब्सक्रिप्शन मॉडल पेश किया जाएगा. लेकिन ईवी खरीदारी को किफायती बनाने की दिशा में ये एक अहम कदम होगा.
मौजूदा समय में देश भर में VIDA के 100 से अधिक भारतीय शहरों में 3,600 से अधिक फास्ट-चार्जिंग स्टेशन और 500 से अधिक सर्विस पॉइंट हैं. इसका लाभ भी ग्राहकों को मिलेगा.
अभी इस स्कूटर के बैटरी पैक या स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन इसे भिन्न क्षमता के रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा.
ये कंपनी की तरफ से पेश किया जाने वाला सबसे किफातयी स्कूटर होगा. ये Vida V2 से सस्ता हो सकता है, जिसकी कीमत 74,000 रुपये से शुरू होती है.