Hero ने दिया झटका! Splendor Plus हुई महंगी, देखें नई प्राइस लिस्ट

19 January 2026

By: Aaj Tak Auto

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Splendor Plus की कीमतों में इजाफा किया है.

Splendor Plus हुई महंगी

Photo: ITG

अच्छी बात यह है कि यह बढ़ोतरी बहुत मामूली है, जिससे आम ग्राहकों की जेब पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और Splendor Plus 'वैल्यू फॉर मनी' बनी रहेगी.

कितनी बढ़ी कीमत

Video: Heromotocorp.com

कंपनी ने Splendor Plus की पूरी रेंज की कीमतें बढ़ाई हैं, जिसमें हाल ही में लॉन्च की गई 125 Million Edition को छोड़कर सभी वेरिएंट शामिल हैं.

एक को छोड़, सभी वेरिएंट महंगे

Photo: ITG

कंपनी ने हर वेरिएंट की कीमत में करीब 250 रुपये की बढ़ोतरी की है. बढ़ते लागत और प्रोडक्शन खर्च को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

250 रुपये तक बढ़े दाम

Photo: Heromotocorp.com

नई कीमतों के बावजूद Splendor Plus के मैकेनिकल सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें वही 100 सीसी का एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है.

बाइक में नहीं हुआ बदलाव

Photo: Heromotocorp.com

यह इंजन 7.09 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

इंजन परफॉर्मेंस

Photo: Heromotocorp.com

इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है. तो आइये देखें सभी वेरिएंट की नई कीमत.

सभी वेरिएंट की नई कीमत

Photo: Heromotocorp.com

बेस मॉडल ड्रम ब्रेक वेरिएंट भी महंगा हो गया है और इसकी नई कीमत 74,152 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 73,902 रुपये में मिलता था.

Drum

Photo: Heromotocorp.com

अब स्प्लेंडर प्लस का i3S वेरिएंट पहले से महंगा हो गया है और इसकी नई कीमत 75,305 रुपये तय की गई है, जबकि पहले यह 75,055 रुपये में मिलता था.

i3S

Photo: Heromotocorp.com

125 Million एडिशन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है और इसकी कीमत पहले की तरह ही 76,437 रुपये रखी गई है.

125 Million

Photo: Heromotocorp.com

टेक्नोलॉजी लवर्स के लिए आने वाला स्प्लेंडर प्लस Xtec वेरिएंट अब 77,678 रुपये में मिलेगा, जो पहले 77,428 रुपये में उपलब्ध था.

Xtec

Photo: Heromotocorp.com

Xtec 2.0 ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत में भी इजाफा हुआ है और अब यह 80,214 रुपये का हो गया है, जबकि पहले इसकी कीमत 79,964 रुपये थी.

Xtec 2.0 (Drum)

Photo: Heromotocorp.com

वहीं टॉप मॉडल Xtec 2.0 डिस्क ब्रेक वेरिएंट अब 80,721 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जो पहले 80,471 रुपये का था.

Xtec 2.0 (Disc)

Photo: Heromotocorp.com

Read Next