दाम घटते ही इन बाइक्स पर टूट पड़े ग्राहक! एक को 3.82 लाख लोगों ने खरीदा

27 October 2025

BY: Aaj Tak Auto

22 सितंबर को नए जीएसटी स्ट्रक्चर के लागू होने के बाद वाहनों की कीमत में जमकर कटौती हुई है. ख़ासतौर पर कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स काफी सस्ती हो गई हैं.

GST कट के बाद सस्ते हुए वाहन

Photo: ITG

इसके अलावा नवरात्रि-दिवाली के मौके पर वाहन कंपनियां कई फेस्टिव ऑफर्स भी दे रही हैं. जिससे भारी बचत हो रही है.

फेस्टिव ऑफर्स भी

Photo: Freepik

जीएसटी और फेस्टिव सीजन के कॉम्बो ने शोरूम पर भारी भीड़ खड़ी कर दी है. बीते सितंबर में ऐसी 5 बाइक्स की जमकर खरीदारी हुई है. देखें लिस्ट- 

जमकर बिकीं ये 5 बाइक्स

Video.jawayezdimotorcycles.com

सितंबर में प्लैटिना के कुल 62,260 यूनिट बिके हैं. इसमें 102 सीसी का इंजन मिलता है. 117 किग्रा की ये बाइक 70 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

कीमत: 65,407 रुपये

Photo:auto.bajaj.com

5. Bajaj Platina 

एचएफ डिलक्स के 1,18,043 यूनिट बिके हैं. इसमें 97.2 सीसी का इंजन मिलता है और 112 किग्रा की ये बाइक भी 65 से 70 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

कीमत: 55,992 रुपये

Photo: heromotocorp.com

4. Hero HF Deluxe

पल्सर रेंज कुल 1,55,798 यूनिट के साथ तीसरे पायदान पर है. इस रेंज में 125 सीसी से लेकर 400 सीसी तक की बाइक्स आती हैं.

कीमत: 79,048 रुपये

3. Bajaj Pulsar

Photo:auto.bajaj.com

होंडा शाइन सीरीज कुल 1,85,059 यूनिट के साथ दूसरे पोजिशन पर है. इस सीरीज में भी 100 सीसी और 125 सीसी तक की बाइक्स आती हैं.

कीमत: 63,191 रुपये

2. Honda Shine

Photo: honda2wheelersindia.com/

हीरो स्प्लेंडर 3,82,383 यूनिट के साथ बेस्ट सेलिंग बाइक बनी है. इसके बेस मॉडल में 97.2 सीसी का इंजन मिलता है जो 70 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. 

कीमत: 73,902 रुपये

1. Hero Splendor Plus

Photo: heromotocorp.com

350 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली बाइक्स पर अब 28% के बजाय 18% जीएसटी लागू होती है. यहां पर जीएसटी कट के बाद बाइक्स की नई कीमत दी गई है. जो एक्स-शोरूम है. 

ध्यान दें...

Photo: heromotocorp.com