27 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
22 सितंबर को नए जीएसटी स्ट्रक्चर के लागू होने के बाद वाहनों की कीमत में जमकर कटौती हुई है. ख़ासतौर पर कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स काफी सस्ती हो गई हैं.
Photo: ITG
इसके अलावा नवरात्रि-दिवाली के मौके पर वाहन कंपनियां कई फेस्टिव ऑफर्स भी दे रही हैं. जिससे भारी बचत हो रही है.
Photo: Freepik
जीएसटी और फेस्टिव सीजन के कॉम्बो ने शोरूम पर भारी भीड़ खड़ी कर दी है. बीते सितंबर में ऐसी 5 बाइक्स की जमकर खरीदारी हुई है. देखें लिस्ट-
Video.jawayezdimotorcycles.com
सितंबर में प्लैटिना के कुल 62,260 यूनिट बिके हैं. इसमें 102 सीसी का इंजन मिलता है. 117 किग्रा की ये बाइक 70 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
Photo:auto.bajaj.com
एचएफ डिलक्स के 1,18,043 यूनिट बिके हैं. इसमें 97.2 सीसी का इंजन मिलता है और 112 किग्रा की ये बाइक भी 65 से 70 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
Photo: heromotocorp.com
पल्सर रेंज कुल 1,55,798 यूनिट के साथ तीसरे पायदान पर है. इस रेंज में 125 सीसी से लेकर 400 सीसी तक की बाइक्स आती हैं.
Photo:auto.bajaj.com
होंडा शाइन सीरीज कुल 1,85,059 यूनिट के साथ दूसरे पोजिशन पर है. इस सीरीज में भी 100 सीसी और 125 सीसी तक की बाइक्स आती हैं.
Photo: honda2wheelersindia.com/
हीरो स्प्लेंडर 3,82,383 यूनिट के साथ बेस्ट सेलिंग बाइक बनी है. इसके बेस मॉडल में 97.2 सीसी का इंजन मिलता है जो 70 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.
Photo: heromotocorp.com
350 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली बाइक्स पर अब 28% के बजाय 18% जीएसटी लागू होती है. यहां पर जीएसटी कट के बाद बाइक्स की नई कीमत दी गई है. जो एक्स-शोरूम है.
Photo: heromotocorp.com