73 हजार की इस बाइक की धूम! 3.48 लाख लोगों ने खरीदी, बनी नंबर 1

26 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. कम कीमत, लो-मेंटनेंस और बेहतर माइलेज के लिए ये बाइक्स खूब मशहूर हैं.

कम्यूटर बाइक्स की डिमांड

Photo: Freepik

बीते नवंबर में भी कम्यूटर बाइक्स का ही बोलबाला रहा. वहीं परफॉर्मेंस सेग्मेंट की रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.

नवंबर में कैसी रही बिक्री

Photo: Freepik

इस दौरान 73 हजार की एक बाइक ने सबको पछाड़ कर नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा किया है. तो आइये देखें नवंबर की बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट.

देखें बेस्ट सेलिंग बाइक्स

Photo: Freepik

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 6वें नंबर पर रही है. इसके कुल 34,793 यूनिट बेचे गए हैं, जो पिछले साल नवंबर में 27,514 यूनिट के मुकाबले 26% ज्यादा है.

कीमत: 1.81 लाख

Photo: ITG

6. RE Classic 350

अपाचे सीरीज की 48,764 यूनिट बिकीं, जबकि पिछले साल नवंबर में 35,610 यूनिट बिकी थीं. यानी बिक्री में करीब 36.9% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

कीमत: 1.12 लाख

Video: Tvsmotors.com

5. TVS Apache

हीरो डिलक्स की बिक्री 61,245 यूनिट से बढ़कर 91,082 यूनिट पर पहुंची है. जो सालाना आधार पर लगभग 48.7%की मजबूत ग्रोथ दिखाती है.

कीमत: 55,992 रुपये

Photo: Heromotocorp.com

4. Hero HF Deluxe

बजाज पल्सर की बिक्री में 0.6% गिरावट देखने को मिली है. पिछले साल के 1,14,467 यूनिट के मुकाबले इस बार 1,13,802 यूनिट बिकी है.

कीमत: 79,048 रुपये

Photo: Bajajauto.com

3. Bajaj Pulsar

होंडा शाइन की बिक्री में 28.1% का उछाल आया है. इसकी बिक्री पिछले साल नवंबर में बेचे गए 1,45,530 यूनिट से बढ़कर 1,86,490 यूनिट हो गई है.

कीमत: 79,352 रुपये

Photo: Honda2wheelersindia.com

2. Honda Shine

हीरो स्प्लेंडर ने टॉप पोजिशन बरकरार रखी है. इसकी बिक्री 2,93,828 यूनिट से बढ़कर 3,48,569 यूनिट हो गई है. यानी करीब 18.6% की वृद्धि दर्ज हुई है.

कीमत: 73,500 रुपये

1. Hero Splendor

Photo: Heromotocorp.com