स्कूटर-बाइक छोड़िए! आ गई HERO की 2-सीटर इलेक्ट्रिक कार NEX 3

6 November 2025

BY: Ashwin Satyadev

दुनिया भर में अपने शानदार दोपहिया वाहनों के लिए मशहूर भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अब एक बड़ी तैयारी में है.

Hero की बड़ी तैयारी

Photo: ITG

कंपनी ने इटली के मिलान में चल रहे EICMA मोटर शो में अपने कई फ्यूचिरस्टिक वाहनों के कॉन्सेप्ट को दुनिया के सामने नुमाया किया.

इटली में Hero का जलवा 

Video: X/@HeroMotoCorp

जिसमें बैक-पैक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर बच्चों की इलेक्ट्रिक बाइक और एक माइक्रो इलेक्ट्रिक कार तक शामिल हैं.

पेश हुए कई कॉन्सेप्ट

Photo: ITG

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इलेक्ट्रिक ब्रांड VIDA के तहत एक बिल्कुल नई और क्रांतिकारी ‘Novus’ रेंज पेश की है. 

‘Novus’ रेंज पेश 

Photo: Screengrab

कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट को NEX 3 नाम दिया है. जो एक बेहद ही क्यूट इलेक्ट्रिक कार के तौर पेश की गई है.

Nex3 इलेक्ट्रिक कार

Photo: ITG

हीरो मोटोकॉर्प के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पवन मुंजाल ने लॉन्च के दौरान कहा कि ‘Novus’ का अर्थ है नवीनता और पुनर्निर्माण. 

क्या कहती है कंपनी

Photo: Screengrab

उन्होंने कहा, "यह रेंज इस बात का प्रतीक है कि दुनिया आने वाले समय में कैसे चलेगी. एक ऐसी दुनिया जो प्रेरणादायक, बुद्धिमान और सबको साथ लेकर चलने वाली होगी."

क्या कहती है कंपनी

Photo: ITG

NEX 3 एक माइक्रो इलेक्ट्रिक वाहन है जिसमें टेंडम सीटिंग लेआउट (एक आगे, एक पीछे बैठने की सुविधा) दी गई है. 

आ गई माइक्रो इलेक्ट्रिक कार

Photo: Screengrab

यह टू-सीटर ऑल-वेदर पर्सनल ईवी है जो शहरों और ग्रामीण दोनों इलाकों के लिए उपयुक्त है. 

ऑल-वैदर पर्सनल ईवी

Photo: Screengrab

यानी इस कार में एक साथ दो लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. फिलहाल ये कॉन्सेप्ट है तो प्रोडक्शन वर्जन तक पहुंचते हुए इसमें बदलाव संभव है.

कैसा है केबिन

Photo: Screengrab

पवन मुंजाल के अनुसार, NEX 3 सेफ्टी, कम्फर्ट और सिंप्लीसिटी का ऐसा मिश्रण है जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को नई परिभाषा देगा.

बेहद ख़ास होगी ये कार

Photo: Screengrab

VIDA Novus रेंज के तहत हीरो मोटोकॉर्प ने सिर्फ NEX 3 ही नहीं, बल्कि कई अन्य फ्यूचरिस्टिक प्रोडक्ट भी पेश किए. 

अन्य कॉन्सेप्ट भी हुए पेश

Photo: Screengrab

इनमें शामिल हैं NEX 1, जो एक पोर्टेबल और वेयरेबल माइक्रो मोबिलिटी डिवाइस है. इसे एक बैक-पैक की तरह कंधे पर भी कैरी किया जा सकता है.

NEX 1

Photo: Screengrab

जरूरत पड़ने पर इसे एक माइक्रो मोबिलिटी डिवाइस की तरह इस्तेमाल भी किया जा सकता है. ये कॉन्सेप्ट बेहद ही अनोखा है.

बेहद उपयोगी होगी ये डिवाइस

Photo: Screengrab

वहीं NEX 2, जो एक इलेक्ट्रिक ट्राइक यानी तीन पहियों वाला हल्का इलेक्ट्रिक वाहन है. इसमें आगे दो पहिए और पीछे एक पहिया दिया गया है.

NEX 2

Photo: Screengrab

फिलहाल ये सभी मॉडल बतौर कॉन्सेप्ट शोकेस किए गए हैं. तो अभी इनके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है.  

अभी कॉन्सेप्ट लेवल

Photo: Screengrab