5 November 2025
BY: Ashwin Satyadev
दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक बार फिर साबित किया है वो इनोवेशन के मामले में लगातार आगे बढ़ रही है.
Photo: Screengrab
हीरो मोटोकॉर्प ने इटली के मिलान में चल रहे EICMA मोटर शो में इस बार एक से बढ़कर एक कई शानदार प्रोडक्ट्स को पेश किया है.
Video: Insta/@heromotocorp
इस दौरान कंपनी ने बच्चों के लिए ख़ासतौर पर डिज़ाइन की गई एक इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक Dirt E-K3 को दुनिया के सामने पेश किया.
Photo: Screengrab
कंपनी के इलेक्ट्रिक ब्रांड VIDA के ज़रिए पेश की गई DIRT.E Series इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडिंग को एक नई परिभाषा देने को तैयार है.
Photo: ITG
VIDA DIRT.E सीरीज़ का मकसद है हर उम्र के राइडर्स को ऐसा अनुभव देना जो प्रकृति के बीच भी तकनीक का मज़ा महसूस करा सके.
Photo: ITG
इस इलेक्ट्रिक बाइक को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह जंगल, पहाड़ और खराब रास्तों पर भी आसानी से दौड़ सकती है.
Video: Insta/@heromotocorp
इस सीरीज़ का सबसे आकर्षक मॉडल है DIRT.E K3. जो बच्चों के लिए बनाई गई एक अनोखी इलेक्ट्रिक ऑफ-रोड मोटरसाइकिल है.
Photo: ITG
इसे इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि यह बच्चों की उम्र के साथ बढ़ती जाए. इसमें तीन एडजस्टेबल साइज हैं, जो 4 से 10 साल तक के बच्चों के लिए उपयुक्त हैं.
Video: Insta/@heromotocorp
यानी इस बाइक के साइज को आप बच्चों के बढ़ती उम्र के साथ एडजस्ट करते हुए बढ़ा भी सकते हैं.
Photo: Screengrab
DIRT.E K3 को हाल ही में मशहूर रेड डॉट डिज़ाइन कॉन्सेप्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जो इसके डिज़ाइन और इनोवेशन की अंतरराष्ट्रीय पहचान है.
Photo: Screengrab
यह बाइक जल्द ही यूरोप और भारत में पेश की जाएगी. कंपनी ने इसके लिए प्री-इंटरेस्ट रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए हैं, जिससे इच्छुक ग्राहक अपनी दिलचस्पी दर्ज कर सकते हैं.
Photo: Screengrab