उम्र के साथ बढ़ेगी बाइक! Hero ने बच्चों के लिए पेश की Dirt E-K3 मोटरसाइकिल

5 November 2025

BY: Ashwin Satyadev

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक बार फिर साबित किया है वो इनोवेशन के मामले में लगातार आगे बढ़ रही है.

Hero का नया इनोवेशन

Photo: Screengrab

हीरो मोटोकॉर्प ने इटली के मिलान में चल रहे EICMA मोटर शो में इस बार एक से बढ़कर एक कई शानदार प्रोडक्ट्स को पेश किया है.

EICMA में पेश किए नए प्रोडक्ट

Video: Insta/@heromotocorp

इस दौरान कंपनी ने बच्चों के लिए ख़ासतौर पर डिज़ाइन की गई एक इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक Dirt E-K3 को दुनिया के सामने पेश किया.

आ गई बच्चों की बाइक

Photo: Screengrab

कंपनी के इलेक्ट्रिक ब्रांड VIDA के ज़रिए पेश की गई DIRT.E Series इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडिंग को एक नई परिभाषा देने को तैयार है.

DIRT.E Series

Photo: ITG

VIDA DIRT.E सीरीज़ का मकसद है हर उम्र के राइडर्स को ऐसा अनुभव देना जो प्रकृति के बीच भी तकनीक का मज़ा महसूस करा सके.

हर उम्र के लिए बाइक

Photo: ITG

इस इलेक्ट्रिक बाइक को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह जंगल, पहाड़ और खराब रास्तों पर भी आसानी से दौड़ सकती है.

हर रास्ते पर दौड़ेगी बाइक

Video: Insta/@heromotocorp

इस सीरीज़ का सबसे आकर्षक मॉडल है DIRT.E K3. जो बच्चों के लिए बनाई गई एक अनोखी इलेक्ट्रिक ऑफ-रोड मोटरसाइकिल है. 

Vida Dirt E-K3

Photo: ITG

इसे इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि यह बच्चों की उम्र के साथ बढ़ती जाए. इसमें तीन एडजस्टेबल साइज हैं, जो 4 से 10 साल तक के बच्चों के लिए उपयुक्त हैं. 

बच्चों के साथ बड़ी होगी बाइक

Video: Insta/@heromotocorp

यानी इस बाइक के साइज को आप बच्चों के बढ़ती उम्र के साथ एडजस्ट करते हुए बढ़ा भी सकते हैं. 

एडजस्ट कर सकते हैं साइज

Photo: Screengrab

DIRT.E K3 को हाल ही में मशहूर रेड डॉट डिज़ाइन कॉन्सेप्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जो इसके डिज़ाइन और इनोवेशन की अंतरराष्ट्रीय पहचान है. 

मिला है स्पेशल अवार्ड

Photo: Screengrab

यह बाइक जल्द ही यूरोप और भारत में पेश की जाएगी. कंपनी ने इसके लिए प्री-इंटरेस्ट रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए हैं, जिससे इच्छुक ग्राहक अपनी दिलचस्पी दर्ज कर सकते हैं.

जल्द होगी लॉन्च

Photo: Screengrab