10 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने ऐलान किया है कि वह सरकार द्वारा किए GST 2.0 रिफॉर्म का पूरा लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुँचाएगी.
Photo: ITG
कंपनी ने अपने बाइक्स और स्कूटरों की रेंज में भारी कटौती का ऐलान किया है. यह नई कीमतें आगामी 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी.
Photo: ITG
कंपनी का कहना है कि इस कदम से न सिर्फ़ रूरल और सेमी-अर्बन इलाकों में दोपहिया वाहन और किफ़ायती होंगे, बल्कि लोअर मिडिल क्लास को भी राहत मिलेगी.
Photo: ITG
अब 350 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली बाइक्स पर जीएसटी की दर 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है. जबकि 350 सीसी इंजन क्षमता से ऊपर की बाइक्स पर 40% GST लगेगी.
Video: ITG
हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ विक्रम कासबेक़र ने कहा कि, "हम सरकार के जीएसटी 2.0 सुधार का स्वागत करते हैं, जो मोबिलटी को सुगम बनाने के साथ ही GDP को मज़बूती देगा.
Photo: heromotocorp.com
तो आइये देखें हीरो मोटोकॉर्प ने अपने किस मॉडल की कीमत में कितनी कटौती की है.
Photo: heromotocorp.com
इस स्कूटर में 124.6 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 9.12 PS की पावर जेनरेट करता है. 82,266 रुपये की शुरुआती कीमत वाले इस स्कूटर में 7,197 रुपये की कटौती की गई है.
Video: heromotocorp.com
हीरो ग्लैमर एक्स सीरीज में कंपनी ने 7,813 रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है. 125 सीसी वाली इस बाइक की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये है.
Photo: heromotocorp.com
हीरो की सबसे सस्ती बाइक सीरीज एचएफ डीलक्स पर ग्राहक 5,805 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसकी कीमत 60,738 रुपये से शुरू होती है.
Photo: heromotocorp.com
210 सीसी इंजन वाली इस मशहूर स्पोर्ट बाइक की कीमत में 15,743 रुपये की छूट मिलेगी. इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.00 लाख रुपये है.
Photo: heromotocorp.com
पैशन प्लस में 97.2 सीसी का इंजन मिलता है. 83,191 रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली इस मोटरसाइकिल पर 6,500 रुपये की कटौती की गई है.
Photo: heromotocorp.com
हीरो प्लेज़र प्लस स्कूटर भी अपने सेग्मेंट में ख़ासा मशहूर है. 75,679 रुपये की शुरुआती कीमत वाले इस स्कूटर के दाम में 6,417 रुपये की कटौती की गई है.
Photo: heromotocorp.com
देश की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस में 97.2 सीसी का इंजन मिलता है. 80,166 रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली इस बाइक के दाम में 6,820 रुपये की कटौती की गई है.
Photo: heromotocorp.com
सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक में कंपनी ने 124.7 सीसी का इंजन दिया है. इस मोटरसाइकिल की कीमत 88,948 रुपये से शुरू होती है. जिस पर ग्राहक 7,254 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
Photo: heromotocorp.com
हीरो के स्टाइलिश स्कूटर जूम 110 में कंपनी ने 110.9 सीसी का इंजन दिया है. इसके दाम 6,597 रुपये तक घट गए हैं. इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 78,483 रुपये है.
Photo: heromotocorp.com
हीरो ने जूम सीरीज के 125 और 160 मॉडलों की कीमत में क्रमश: 7,291 रुपये और 11,602 रुपये की कटौती की है. इनकी शुरुआती कीमत 87,316 रुपये और 1.49 लाख रुपये है.
Photo: heromotocorp.com